यूपी में भीषण गर्मी से मिली राहत, कई जिलों में हुई बारिश 

यूपी में भीषण गर्मी से मिली राहत, कई जिलों में हुई बारिश 

लखनऊ, अमृत विचार। बीते दो हफ्ते से ज्यादा समय से यूपी के कई इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही थी। गर्मी से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी रोज बढ़ रहा था। इन सबके बीच मंगलवार को सुबह से ही कई जिलों में घने काले बादल छा गए और देखते ही देखते बारिश शुरू हो गई।  राजधानी लखनऊ समेत हरदोई, सीतापुर, कानपुर के आलावा कई शहरों में मध्यम से तेज बारिश हुई है। बारिश के चलते लोगों ने तपती गर्मी से कुछ वक्त के लिए राहत महसूस की। मौसम विभाग के अनुसार ऐसा मौसम अगले दो दिनों तक रहने की सम्भावना है। हालांकि बारिश के चलते उमस बढ़ गई है, लेकिन इसे आम और दूसरी फसलों के लिए फायदेमंद बताया जा रहा है। 

गौरतलब है कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार प्रदेश में अब बिपरजॉय चक्रवाती तूफान का प्रभाव शुरू हो गया है।अगले पांच दिनों तक मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है जबकि 20 व 21 जून को भी मामूली बारिश हो सकती है। वहीं 23 जून को भारी बारिश तथा 24 व 25 को भी बारिश हो सकती है। इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी। आंचलिक विज्ञान केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक मो. दानिश ने बताया कि 20 व 21 जून को दक्षिण-पश्चिमी यूपी में अधिकांश जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की बारिश होगी।            

ये भी पढ़ें -