काशीपुर: बाग को नुकसान पहुंचा रहे बंदरों को जहर देकर मारा, 9 गिरफ्तार

काशीपुर, अमृत विचार। आम के बाग में मृत मिले बंदरों के मामले में पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ पुलिस ने पशु क्रूरता एवं वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस के अनुसार आम के बाग को नुकसान पहुंचा रहे बंदरों को आरोपियों ने जहरीली दवाई देकर मार डाला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहरीला पदार्थ के सेवन से बंदरों के मौत होने की पुष्टि हुई है।
बता दे कि रविवार दोपहर को बाजपुर रोड स्थित जैतपुर घोसी के ग्रामीणों की सूचना पर एक आम के बाग में वन विभाग व पुलिस ने सात बंदरों के शव बरामद किए थे। जिसके बाद वहां लोगों का हुजूम एकत्र होने पर जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने लोगों को समझाते हुए बंदरों के शवों का पोस्टमार्टम पशु चिकित्सालय में कराया। जहां बंदरों की मौत की पुष्टि जहरीले पदार्थ के सेवन से हुई। मामले में पुलिस ने नौ लोगों को हिरासत में पूछताछ के लिए ले लिया था।
सीओ वंदना वर्मा ने सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हिरासत में लिये गये आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने यहां आम का बाग लीज पर ले रखा है। बंदर आम के बाग हो नुकसान पहुंचा रहे थे। जिससे उनकी फसल नष्ट हो रही थी। उन्होंने फसल को बचाने के लिए बंदरों को जहर देकर मारने की बात कबूली है।
आरोपियों में जान मौहम्मद, छोटे खाँ, इमरान, अफजाल, अनवार, इकरार शाह, नदीम, मुबारिक निवासी दुन्का थाना शाही जिला बरेली और इमामुद्दीन निवासी चचैट थाना शीशगढ़ जिला बरेली शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता एवं वन्य जीव अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर उनकों कोर्ट में पेश किया।
जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह, एसआई जितेन्द्र कुमार, एसआई राकेश राय, दीवान सिंह बिष्ट, एचसी हेमचन्द्र व दलीप बोनाल, कांस्टेबल महेंद्र नयाल, गिरीश, नवीन शामिल रहे।