अयोध्या : दिवंगत टीएसआई को दी गई अंतिम विदाई, पुलिस के उच्चाधिकारी रहे मौजूद 

अयोध्या : दिवंगत टीएसआई को दी गई अंतिम विदाई, पुलिस के उच्चाधिकारी रहे मौजूद 

अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या में ड्यूटी के दौरान दिवंगत हुए यातायात पुलिस के उपनिरीक्षक विनोद कुमार सोनकर को रविवार को पुलिस लाइन में अंतिम विदाई दी गई। डीआईजी, एसएसपी समेत पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने टीएसआई के शव पर पुष्प चक्र चढ़ाया।   कंधा देने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिवारीजनों के साथ विशेष वाहन से पैतृक गांव रवाना किया।
    
गौरतलब है कि शनिवार को अयोध्या कोतवाली के नयाघाट क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात टीएसआई विनोद कुमार सोनकर अचानक लड़खड़ा कर गिर पड़े जिसके चलते मुंह और नाक पर चोट आई थी। जिला अस्पताल लाए जाने के बाद उपचार के दौरान मूल रूप से देवरिया जनपद के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित बरईयाचक निवासी 50 वर्षीय विनोद कुमार सोनकर की मौत हो गई थी। चिकित्सकों के मुताबिक मौत ब्रेन हेमरेज के चलते हुई। वह अपने पीछे वह पत्नी समेत तीन लड़के और लड़की छोड़ गये है।
 
रविवार को पुलिस लाइन में आईजी प्रवीण कुमार, एसएसपी मुनिराज जी के नेतृत्व में अंतिम विदाई और श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बताया गया कि वर्ष 1991 में पीएसी में आरक्षी पद पर भर्ती विनोद प्रोन्नति के बाद उपनिरीक्षक हुये थे और कुछ माह पूर्व ही पीएसी से यातायात पुलिस में उपनिरीक्षक नियुक्त होने के बाद यहां आये थे। 

इस दौरान एसपी देहात एके सोनकर, एसपी सिटी मधुबन सिंह, एसपी ट्रैफिक एवं प्रोटोकाल राजेंद्र गौतम, एसपी सुरक्षा पंकज पांडेय,सभी सीओ तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -Rail Coach Factory Rae Bareli : कर्मचारियों ने डिप्टी सीएमई पर लगाए गंभीर आरोप, कहा - Suicide के लिए होंगे मजबूर  

ताजा समाचार