कई देशों के प्रधानमंत्री अब छूते हैं मोदी के पैर : सांसद

कई देशों के प्रधानमंत्री अब छूते हैं मोदी के पैर : सांसद

अमृत विचार, अयोध्या । केंद्र सरकार के सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण के नौ वर्ष पूर्ण होने पर शनिवार को ब्लॉक सभागार मयाबाजार में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन हुआ। लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाकर समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान ला दिया।

उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में भारत का सम्मान हो रहा है। यही कारण है कि विश्व के तमाम देशों के प्रधानमंत्री भारत के प्रधानमंत्री का सम्मान करते हुए पैर भी छू रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी संतोष कुमारी, राजित राम, राम सुंदर, मीरा, उर्मिला को आवास की चाभी सौंपी। सम्मेलन को गोसाईगंज नगर पंचायत चेयरमैन विजय लक्ष्मी जयसवाल, जिला उपाध्यक्ष राम मोहन भारती, अशोक वर्मा ने भी संबोधित किया।

अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष घनश्याम पांडेय और संचालन शत्रुघ्न मोदनवाल ने किया। इस दौरान महेंद्र मिश्रा, विनित सिंह बिन्नू , शैलेंद्र सिंह, रमेश दुबे, ब्रह्मदीन तूफानी, हर्षवर्धन सिंह सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : नौ वर्ष में नव भारत का हुआ निर्माण, सांस्कृतिक-आध्यात्मिक के साथ पर्यटन केंद्र भी बन रही अयोध्या - विधायक