अयोध्या : नौ वर्ष में नव भारत का हुआ निर्माण, सांस्कृतिक-आध्यात्मिक के साथ पर्यटन केंद्र भी बन रही अयोध्या - विधायक
अमृत विचार, अयोध्या । सदर भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बीते नौ वर्षों में एक नए भारत का निर्माण हुआ है। इस ऐतिहासिक कार्यकाल में सरकार ने गरीबों के कल्याण और सशक्तिकरण के लिए तमाम कार्य किया है। प्रदेश की योगी सरकार ने विकास योजनाओं को गति ही नहीं प्रदान की बल्कि बीमारू प्रदेश की श्रेणी में शामिल उत्तर प्रदेश को तमाम मामलों में अग्रणी स्थान पर ला खड़ा किया है।
केंद्र सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों के बखान अभियान के तहत शनिवार को विधायक सर्किट हाउस में मीडिया से मुखातिब थे। योजनाओं हर घर नल, उज्जवला, मुफ्त राशन, शौचालय, आयुष्मान कार्ड, कृषक सम्मान समेत अन्य का बखान करते हुए उन्होंने कहा कि विकसित देशों में 11वें पायदान पर खड़ा भारत नौ वर्षों में आज पांचवें पायदान पर खड़ा है और विश्व की तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर है।
शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, रेल, हवाई यातायात समेत विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य हुआ है। अयोध्या में हजारों करोड़ की योजनाओं से हर ओर विकास कराया जा रहा है। जन सुविधाओं के विकास के साथ सड़क, संपर्क मार्ग, सीवर, सौंदर्यीकरण, पर्यटन विकास, स्वास्थ्य कल्याण केंद्र, प्रकाश व्यवस्था, वाटर ट्रीटमेंट, ओवरब्रिज निर्माण आदि योजनाएं संचालित हैं। जन्मभूमि पर बन रहे भव्य राम मंदिर में रामलला के विराजमान होने के साथ अयोध्या सांस्कृतिक- आध्यात्मिक के साथ वैश्विक पर्यटन नगरी का स्वरूप हासिल कर लेगी। जिसके बाद लाखों की तादाद में पर्यटक और श्रद्धालु आएंगे इससे पर्यटन उद्योग को नया मुकाम हासिल होगा।
अयोध्या के चारों ओर बनने वाले 6 प्रवेश द्वारों पर भी सार्वजनिक सुविधाओं और पार्किंग की व्यवस्था का खाका खींचा गया है। स्वास्थ्य सुविधा की बेहतरी के लिए मुख्यमंत्री ने श्रीराम अस्पताल, जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पताल को उच्चीकृत करने तथा सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। एक और ट्रामा सेंटर का निर्माण प्रस्तावित है।
उन्होंने कहा कि राम मंदिर का प्रथम तल पूरा होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी आएंगे। हवाई अड्डे समेत तमाम योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। अयोध्या धाम रोडवेज स्टेशन के संचालन के लिए सीएम योगी ने हाईवे पर अंडरपास बनवाने का निर्देश दिया है। महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र ने विषयवस्तु रखी और सरकार के कार्यकाल की सराहना की।
ये भी पढ़ें - लखनऊ : पड़ोसियों की पिटाई से आहत युवक ने की खुदकुशी