लखनऊ : मामूली विवाद में युवक को कीले लगे पटरे व ईंट से पीट-पीटकर किया लहूलुहान

अमृत विचार, लखनऊ । घर के सामने मिट्टी, मौरंग, बालू आदि जमा करने के पुराने विवाद को लेकर दबंगों ने एक युवक को कीले लगे पटरे, ईंट व लात-घूंसे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। दबंगों की पिटाई से युवक के सिर, कंधे, छाती व हथेली पर गंभीर चोटें आई हैं। घटना गत गुरुवार इंदिरा नगर थानांतर्गत तकरोही की है। घायल युवक की पत्नी ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लिखित शिकायत में तकरोही मार्केट के शिवनगरी की निवासी रूपम सिंह ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व घर के सामने बालू, मौरंग, मिट्टी आदि जमा करके रास्ता अवरुद्ध करने को लेकर पड़ोस में किराये पर रहने वाले चंद्रेश्वर पांडेय से उनके पति नितेश सिंह का विवाद हुआ था। नितेश सिंह गुरुवार शाम 6:00 बजे घर के सामने खड़े थे। तभी चंद्रेश्वर पांडेय और उसके बेटों रोमी पांडेय व रविप्रकाश पांडेय ने पुराने विवाद को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी। नितेश ने विरोध किया तो आरोपियों ने कील लगे पटरे, ईंट और लात-घूंसे से पीट-पीटकर नितेश को लहूलुहान कर दिया। मकान का दरवाजा तोड़कर घर में घुसने की कोशिश की। वहीं नितेश को जान से मारने की धमकी देते हुए वापस चले गये।
पुलिस ने बिना सिर का सिटी स्कैन कराये वापस भेजा
नितेश ने बताया कि घटना को लेकर गुरुवार रात ही उसने पुलिस को लिखित शिकायत की थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नितेश को अस्पताल पहुंचाया, पर सिर्फ मलहम-पट्टी कराकर वापस घर भेज दिया। गंभीर चोट होने के बावजूद सिर का सिटी स्कैन तक नहीं करवाया। शुक्रवार सुबह नितेश की मां जो सिविल अस्पताल में नर्स हैं ने शिकायत की तो नितेश को अस्पताल में भर्ती लेकर सिटी स्कैन कराया गया।
सीसीटीवी फुटेज के बाद भी आरोपियों पर कार्रवाई नहीं
नितेश ने आरोप लगाया कि उनके घर के सीसीटीवी में पूरी घटना का फुटेज मौजूद है, जिसके बारे में पुलिस को सूचित किया जा चुका है। पुलिस ने फुटेज चेक भी किया है। बावजूद इसके अभी तक आरोपियों को अबतक गिरफ्तार नहीं किया गया है। इंदिरा नगर थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि मामले में सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें - प्रयागराज : प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेता की याचिका खारिज