मुरादाबाद : 15 वर्ष पुराने वाहनों का पंजीकरण निलंबित करने के आदेश हो वापस, सपाइयों ने की मांग
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, शिविर लगाकर मामले का निस्तारण करने के लिए कहा
15 वर्ष पुराने वाहनों का पंजीकरण निरस्त करने की मांग को लेकर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को ज्ञापन सौंपते महानगर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी
मुरादाबाद। महानगर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने 15 वर्ष पुरानी सीरीज के वाहनों का पंजीकरण निलंबित करने के आदेश को वापस लेने की मांग की। पूर्व महानगर अध्यक्ष शाने अली, महिला सभा की जिलाध्यक्ष शीरीगुल आदि ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को ज्ञापन दिया। इसके माध्यम से कहा कि 15 वर्ष पुराने वाहनों को निलंबित किये जाने का तुगलकी आदेश तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए।
कहा कि पुराने वाहनों के पंजीयन और नवीनीकरण कराने के लिए विभाग ने 31 दिसंबर 2022 तक अंतिम तिथि निर्धारित की थी। लेकिन जिले में 1.25 लाख वाहन स्वामी अपने वाहनों का पंजीयन और नवीनीकरण नहीं करा पाए हैं। महंगाई और मंदी की मार से हर जन सामान्य प्रभावित है। इस कारण बहुत से वाहन स्वामी भी ऐसे वाहनों का अभी तक पंजीयन और नवीनीकरण नहीं करा पाए हैं। सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) द्वारा आदेश जारी कर ऐसे वाहनों को निलंबित कर सड़कों पर दौड़ने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।
समाजवादी पार्टी की मांग है कि वाहनों को निलंबित करने का आदेश तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए, जिससे वाहन स्वामियों का उत्पीड़न न हो। वाहन स्वामियों को ऐसे वाहनों का पंजीयन और नवीनीकरण कराने के लिए 31 दिसंबर 2023 तक अंतिम तिथि निर्धारित की जाए। एक जनवरी 2017 से 31 दिसंबर 2021 के ट्रैफिक चालान शासन द्वारा निरस्त कर दिए गए हैं। इन चालानों में वाहन स्वामियों से जो प्रपत्र लिए गए थे को वापस कराए जाने के लिए विभाग शिविर लगवाए। जिससे सुविधापूर्वक प्रपत्र मिल सके। इस दौरान तुंगीश यादव, कुलदीप तुरैहा, हारून पाशा आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड को बुझाने में लगे तीन घंटे...देखें वीडियो