मुरादाबाद : प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू...देखें वीडियो

मुरादाबाद : प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू...देखें वीडियो

मुरादाबाद। मुरादाबाद में सुबह एक प्लाईवुड फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। थोड़ी देर में ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग पर काबू पाने में लगभग 5 फायर टेंडर को लगना पड़ा। भीषण आग को बुझाने के लिए लगभग 25 फायर फाइटर को करीब 3 घंटे का वक्त लगा। फैक्ट्री में लगी आग की घटना में लाखों के नुकसान का अनुमान है। हालांकि गनीमत ये रही की आग लगने से किसी की जान का कोई नुकसान नहीं हुआ। 


सीएफओ सुभाष चौधरी ने बताया कि कांठ रोड पर बॉर्डर प्राइवेट लिमिटेड में आग की सूचना फायर स्टेशन कंट्रोल को प्राप्त हुई थी। जिस पर तुरंत 3 फायर विकेट टेंडर मौके पर रवाना किए गए। उन्होंने बताया कि वह घटनास्थल पर पहुंचे तब तक आग बहुत विशाल रूप धारण कर चुकी थी। चारों तरफ धुंआ ही धुंआ था। लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया था। सीएफओ सुभाष चौधरी ने बताया कि फैक्ट्री में थर्मल ऑयल का यूज होता है। इस लाइन का तापमान काफी अधिक रखा जाता है। फैक्ट्री मालिक ने जानकारी दी है कि अधिक तापमान की वजह से थर्मल ऑयल की लाइन में लीकेज हुआ और ऑयल प्लाईवुड के संपर्क में आ गया।

हादसा सुबह करीब 5:30 बजे हुआ था। लकड़ी के बुरादे में लगी आग से धुआं का गुबार हो गया। जिससे आग लग गई।। थोड़ी देर में ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग पर काबू पाने के लिए 5 फायर टेंडर को लगाना पड़ा। फैक्ट्री में लकड़ी का बुरादा बड़ी तादाद में था। इसलिए थोड़ी देर में ही पूरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया। टिन शेड के बड़े-बड़े स्टोर में इस बुरादे को स्टोर किया गया था। धुआं इतना अधिक था कि फायर फाइटर्स को सांस लेने के लिए उपकरण धारण करने पड़े। 25 फायर फाइटर्स को आग पर काबू पाने में करीब 3 घंटे का वक्त लगा।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : बीएड प्रवेश परीक्षा की पहली पाली में 6438 ने दी परीक्षा, 747 रहे अनुपस्थित