संत कबीर नगर : धनघटा थानाक्षेत्र के अंतर्गत अवैध शराब पीने से हुई 3 लोगों की मौत

अमृत विचार, संतकबीरनगर । जिले के धनघटा थानाक्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों के 3 लोगों की मंगलवार की शाम अवैध शराब पीने से मौत हो गई थी। जिसमें दो युवकों का शव थाने से चंद कदम की दूरी पर अलग-अलग जगह पाया गया था। तो वहीं एक युवक का शव ग्राम कटार मिश्र के समीप कुआनों नदी के किनारे पाया गया था। स्थानीय लोग तीनों मौतों के लिए अवैध कच्ची शराब को जिम्मेदार मान रहे थे। मंगलवार की सुबह जिलाधिकारी संजय कुमार और पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने तीनों मृतकों के घर पहुंच कर परिजनों से पूछताछ किया और धनघटा पुलिस से अबतक हुई जांच पड़ताल के बारे में जानकारी लिया।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने कहा कि धनघटा गांव निवासी 50 वर्षीय अशोक पुत्र मोतीलाल के परिजनों के मुताबिक वह काफी वर्षों से शराब का सेवन करते थे। बीच में उनकी तबियत खराब हुई तो चिकित्सकों ने शराब न पीने का सलाह दिया था। अत्यधिक शराब के सेवन से उनके शरीर के तमाम अंग बेकार हो गए थे। सोमवार को उन्होंने शराब का सेवन कर लिया और उनकी मौत हो गई। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया। जिसके चलते उनके शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। इसके अलावा सुनील वर्मा पुत्र श्री राम वर्मा की मौत के बारे में परिजनों को हत्या की आसंका है। उनके शव के पास से शराब की बोतल या कोई नशीली वस्तु बरामद नहीं हुई है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ग्राम कटार मिश्र निवासी 27 वर्षीय राजेश यादव पुत्र शिव प्रसाद यादव की मौत के मामले में जांच पड़ताल के बाद पता चला है कि उन्होंने दो अन्य लोगों के साथ बीयर का सेवन किया था। राजेश यादव की मौत हो गई जबकि शेष दो लोग सुरक्षित हैं। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौत के लिए अवैध शराब जिम्मेदार नहीं है। वैसे स्थानीय निवासियों की मानें तो सरयू नदी के बिड़हरघाट और कुआनो नदी के कटार मिश्र पुल के पास रोज अवैध शराब बेची जाती है। कारोबारियों को स्थानीय पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। एक ही दिन शराब पीने से तीन लोगों की मौत ने धनघटा पुलिस और आबकारी विभाग की सक्रियता पर सवालिया निशान लगा दिया है। अधिकारियों के बयान लोगों की समझ से बाहर हैं।
ये भी पढ़ें - बहराइच : सत्संग में जा रही महिला से दिन दहाड़े लूट, पुलिस बताकर वारदात को दिया अंजाम