बरेली: वैज्ञानिकों ने किसानों को बताए आमदनी बढ़ाने के तरीके

बरेली: वैज्ञानिकों ने किसानों को बताए आमदनी बढ़ाने के तरीके

बरेली, अमृत विचार। भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान के प्रसार शिक्षा विभाग की ओर से मंगलवार को ग्राम हमीरपुर में हुई संगोष्ठी में वैज्ञानिकों ने किसानों को आय बढ़ाने के तरीके बताए। कृषि एवं पशुपालन के साथ मधुमक्खीपालन, मशरूम की खेती करने पर जोर दिया। किसानों को पौधे बांटे गए। वहीं पशु चिकित्सा शिविर में पशु रोगों से संबंधित दवाएं दी गईं। 

मुख्य अतिथि एवं संस्थान की संयुक्त निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. रूपसी तिवारी ने बताया कि नवीन तकनीक पशुपालकों तक पहुंचाने के लिए विभिन्न पशु स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। ब्लाक प्रमुख योगेश पटेल ने वैज्ञानिकों का आभार जताया। डॉ. मोनिका झा, डॉ. आशुतोश फुल्लर, डॉ. सरवरनन केए, डॉ.अंजलि, डॉ. मृणाली प्रेरणा, डॉ. जगदीश गोइंका, डॉ. रंजीत सिंह, कमलेश कुमार श्रीवस्तव, खंड विकास अधिकारी, मंगलसेन, ग्राम प्रधान, ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- बरेली: तेज धूप के साथ गर्म हवा कर रही परेशान, 19 के बाद बारिश का पूर्वानुमान