हल्द्वानी: 20 ढाबों व रेस्टोरेंट से 27 घरेलू सिलेंडर जब्त
सिटी मजिस्ट्रेट ने पूर्ति विभाग के साथ ट्रांसपोर्ट नगर में मारा छापा
हल्द्वानी, अमृत विचार। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने पूर्ति विभाग के साथ छापेमारी कर 20 ढाबों और रेस्टोरेंट से 27 घरेलू गैस सिलेंडर पकड़े हैं। पूर्ति विभाग ने सिलेंडरों को जब्त कर रखने के लिए बिष्ट गैस एजेंसी को दिये हैं।
अवैध शराब की बिक्री को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट ने टीपीनगर और रामपुर रोड में ठेलों, ढाबों और रेस्टोरेंटों में छापा मारा। छापेमारी में सिटी मजिस्ट्रेट को करीब 20 प्रतिष्ठानों में घरेलू गैस सिलेंडर मिले। जिन्हें व्यवसायिक उपयोग में लाया जा रहा था। इसमें 4 एचपी, 11 इंडेन व 12 भारत गैस के सिलेंडर शामिल थे।
मजिस्ट्रेट के निर्देश पर पूर्ति विभाग ने सभी सिलेंडरों को जब्त कर लिया और रखने के लिए बिष्ट गैस एजेंसी को सौंप दिया। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि इसकी रिपोर्ट डीएम को भेज दी गई है। छापेमारी के दौरान पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल, रेनू त्रिपाठी, लिपिक मीनाक्षी बोरा, मनीष उप्रेती आदि मौजूद रहे।