अमरोहा : प्रसव के बाद महिला की मौत, अस्पताल के बाहर हंगामा
परिजनों ने चिकित्सक पर लगाया लापरवाही का आरोप, नोडल अधिकारी की तहरीर पर अस्पताल संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
हसनपुर/अमरोहा, अमृत विचार। प्रसव के बाद नर्सिंग होम में महिला की मौत हो गई। इस पर तीमारदारों और ग्रामीणों ने चिकित्सक पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के बाहर हंगामा किया। मौका पाकर चिकित्सक अस्पताल में ताला लगाक फरार हो गया। पुलिस ने नोडल अधिकारी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव कूड़ी वीरान निवासी लाला उर्फ ललित ने अपनी पत्नी बेबी उर्फ तनु (30) को प्रसव पीड़ा होने पर शनिवार शाम नगर के अतरासी मार्ग स्थित विजय क्लीनिक में भर्ती कराया था। इस दौरान तनु ने एक पुत्र को जन्म दिया, लेकिन महिला की हालत बिगड़ गई।
चिकित्सकों की समझ में उसकी बीमारी नहीं आई। नर्सिंग होम संचालक ने महिला को उपचार के लिए मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती करा दिया। वहां मंगलवार सुबह उपचार के दौरान तनु की मौत हो गई। इससे क्षुब्ध तीमारदार और ग्रामीण नगर स्थित अस्पताल के बाहर हंगामे करने लगे। बताया जाता है कि तीमारदारों के आने से पहले ही चिकित्सक अस्पताल में ताला लगाकर फरार हो गया।
सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा भीड़ को नियंत्रित किया। परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक की लापरवाही से तनु की जान गई है। सूचना मिलने पर नोडल अधिकारी डॉक्टर विशाल त्रिवेदी क्लीनिक पर पहुंच गये। क्लीनिक संचालक द्वारा अभिलेख न दिखाने पर नोडल अधिकारी ने उनके खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी है।
उन्होंने बताया कि अवैध रूप से क्लीनिक का संचालन किया जा रहा था। प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार वर्मा ने बताया कि नोडल अधिकारी की तहरीर पर विजय क्लीनिक के संचालक डॉ. विजयपाल सिंह के खिलाफ धारा 419, 420 सहित मेडिकल अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें:- अमरोहा: मामूली कहासुनी में प्लंबर को गोली मारी, हालत गंभीर