मथुरा: मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे, रेल यातायात बाधित

मथुरा। उत्तर मध्य रेलवे के वृन्दावन-आझई स्टेशन के बीच आज एक मालगाड़ी के चार डिब्बे पलटने से मथुरा-दिल्ली के बीच रेल यातायात बाधित हो गया। उत्तर मध्य रेलवे आगरा मण्डल के डीसीएम एस के श्रीवास्तव ने बताया कि भिलाई से गाजियाबाद जा रही गाजियाबाद स्पेशल मालगाड़ी के चार डिब्बे आज पूर्वान्ह लगभग दस बजे वृन्दावन-आझई …

मथुरा। उत्तर मध्य रेलवे के वृन्दावन-आझई स्टेशन के बीच आज एक मालगाड़ी के चार डिब्बे पलटने से मथुरा-दिल्ली के बीच रेल यातायात बाधित हो गया। उत्तर मध्य रेलवे आगरा मण्डल के डीसीएम एस के श्रीवास्तव ने बताया कि भिलाई से गाजियाबाद जा रही गाजियाबाद स्पेशल मालगाड़ी के चार डिब्बे आज पूर्वान्ह लगभग दस बजे वृन्दावन-आझई स्टेशन के बीच अचानक पलट गए। हादसे के कारण अप एवं डाउन लाइन के साथ साथ तीसरी लाइन भी बाधित हो गई, जिसके कारण रेल यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया।

डीसीएम ने बताया कि दुर्घटना के कारण यात्री गाड़ियों को वैकल्पिक अलीगढ़ लाइन से चलाया जा रहा है। मालगाड़ी में सरिया लदा था। उन्होंने बताया कि डिब्बे पलटने के कारण ओवर हेड इलेक्ट्रिक लाइन भी बाधित हो गई है ,क्योंकि कुछ खंभे टेढ़े हो गए हैं। उन्होंने बताया कि रेल मार्ग को सामान्य करने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है।

इस बीच उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ अजित कुमार ने बताया कि मालगाड़ी के चार पलटे ,लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हादसा कैसे हुआ। घटना की जांच रेलवे के विभिन्न विभाग के अधिकारियों की टीम द्वारा कराने के बाद ही असलियत का पता चल सकेगा। उनका कहना था कि अभी तो प्राथमिकता रेलमार्ग को ठीक करने की है जिससे गाड़ियों का आवागमन शुरू हो सके। विभाग के अधिकारियों की देखरेख में रेलमार्ग को ठीक करने का काम चल रहा है।

ताजा समाचार

बदायूं: सिपाही से मारपीट करने की 6 आरोपी महिलाओं समेत 9 गिरफ्तार
भाजपा अध्यक्ष चुने जाने में देरी को लेकर अखिलेश ने कसा तंज, अमित शाह ने सपा को बताया ‘परिवारवादी’ पार्टी 
कासगंज: शहर में बाइक चोरों ने मचा रखा था आतंक...ऑटो लिफ्टर गिरोह का हुआ भंडाफोड़
पहले तार से बांधे पैर फिर गले में फंदा डाल दी जान: कानपुर के काकादेव में आर्थिक तंगी के कारण प्राइवेट कर्मी ने उठाया कदम 
कानपुर में शादी से 14 दिन पहले पेड़ से लटका मिला वीडियो जर्नलिस्ट का शव; परिजन बोले- हत्या कर लटकाया गया...
पुल ढहने की घटना: सुप्रीम कोर्ट ने कहा-अधिकारी निलंबित किये गए, बाद में वापस बुला लिये गए