रामपुर : आजम खां के पड़ोसी से मारपीट मामले में 30 जून को होगी सुनवाई
By Priya
On
रामपुर, अमृत विचार। सपा नेता आजम खां के पड़ोसी से मारपीट करने के मामले में सोमवार को सुनवाई होना था, लेकिन नहीं हो सकी। अब इस मामले में 30 जून की तारीख लगाई है।
मारपीट का मामला गंज थाना क्षेत्र में 2019 में दर्ज हुआ था। जिसमें आजम खां के बड़े भाई शरीफ खां, आजम खां, उनका पुत्र अब्दुल्ला आरोपी है। सभी आरोपी जमानत पर चल रहे हैं। इस मामले में दोनों पक्षों की गवाही पूरी हो चुकी है।
मामले की सुनवाई एमपी एमएलए कोर्ट सेशन ट्रायल में चल रही है। सोमवार को इस मामले में सुनवाई होना थी, लेकिन पीठासीन अधिकारी के अवकाश पर रहने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस मामले में 30 जून को सुनवाई होना है।
ये भी पढ़ें:- प्रकृति से रूबरू हुए मुरादाबाद- रामपुर समेत 17 जिलों के स्काउट-गाइड
Related Posts
ताजा समाचार
प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ: 'राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी...' स्वाति मिश्रा के गाने पर झूमें अयोध्यावासी