प्रकृति से रूबरू हुए मुरादाबाद- रामपुर समेत 17 जिलों के स्काउट-गाइड

शीतलाखेत जनपद अल्मोड़ा में लगा है नेचर स्टडी शिविर

प्रकृति से रूबरू हुए मुरादाबाद- रामपुर समेत 17 जिलों के स्काउट-गाइड

शीतलाखेत के पहाड़ों पर ट्रैकिंग करते स्काउट-गाइड।

रामपुर, अमृत विचार। प्रकृति को करीब से देखने और समझने के लिए मुरादाबाद-रामपुर के स्काउट-गाइड शीतलाखेत अल्मोड़ा में लगे पांच दिवसीय नेचर स्टडी शिविर में गए हैं। कैंप में रामपुर के अलावा बनारस, सहारनपुर, मेरठ, अमरोहा, बिजनौर, अलीगढ़, मथुरा, चित्रकूट,  संभल, बदायूं, सुल्तानपुर, झांसी, भादौही, गोरखपुर, देवरिया जनपदों के स्काउट गाइड प्रतिभाग कर रहे हैं। सोमवार को स्काउट-गाइड ने कैंप फायर किया। इससे पहले उन्होंने ट्रैकिंग की और पहाड़ के पर्यावरण को समझा।
      
शीतलाखेत से राजकीय बालिका इंटर कालेज किला रामपुर के व्यायाम शिक्षक राजकुमार ने बताया कि नेचर स्टडी शिविर में राजकीय रजा डिग्री कालेज की मेघा, राजकीय बालिका इंटर कालेज किला की दिव्या, आश्रम पद्धति इंटर कालेज के मुनीश और राजकीय इंटर कालेज शाहबाद के वीरेंद्र कुमार शामिल हैं। नेचर शिविर में सुबह साढ़े छह बजे सभी छात्र-छात्राओं को व्यायाम कराया गया। 

सुबह 9 बजे ट्रेकिंग के लिए सभी छात्र-छात्राओं को नेचुरल स्टडी कैंप के अनुसार सभी को उन सभी जगहों से रूबरू कराया गया, जहां प्रकृति अपना विशाल रूप समेटे हुए हैं। सुंदर-सुन्दर पेड़ पौधे औषधियों से भरे पेड़ पौधे और खूबसूरत झरने पहाड़ों से घिरे हुए हैं। सभी छात्र-छात्राओं ने कहा कि उन्हें शिविर में बहुत कुछ सीखने का मौका मिल रहा है। शिविर का संचालन मेरठ से आए सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त मयंक शर्मा ने किया। इस मौके पर कानपुर से आए सर्वेश तिवारी, कैंप सेंटर मैनेजर त्रिवेंद्र कुमार, मनोज कुमार, गजेंद्र श्रीवस्ताव आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: भाई की ससुराल जा रहे बाइक सवार को वाहन ने रौंदा, मौक पर मौत