Baba Neem Karauli Dham: दो दिन बंद रहेगा धाम का रास्ता, धाम तक ले जाएगी शटल सेवा, जान लीजिये डायवर्जन प्लान

Baba Neem Karauli Dham: दो दिन बंद रहेगा धाम का रास्ता, धाम तक ले जाएगी शटल सेवा, जान लीजिये डायवर्जन प्लान

हल्द्वानी, अमृत विचार। कैंची धाम के स्थापना दिवस पर लगने वाले कैंची मेले में शामिल होने के लिए अगर आप अपने वाहन या फिर सवारी वाहन से जा रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है। मेला 15 जून को है, लेकिन पुलिस ने एक दिन पहले यानी 14 जून से ही डायवर्जन प्लान लागू कर दिया है। पुलिस ने साफ कर दिया है कि मेला रूट पर न तो निजी वाहन चलेंगे और न ही सवारी वाहन। मेले में शामिल होने वालों को शटल सेवा मुहैया कराई जाएगी। इस सेवा में भक्तों के लिए 150 वाहन चलाए जाएंगे। 

पुलिस के मुताबिक शटल सेवा भक्तों को भवाली और रानीखेत पेट्रोल पंप से मिलेगी। पुलिस द्वारा जारी डायवर्जन प्लान के मुताबिक 14 और 15 जून को हल्द्वानी से भवाली कैंचीधाम की ओर आने व जाने वाले भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेगें। हल्द्वानी से अल्मोड़ा को जाने वाले वाहन 14 जून को दिन में 2 बजे से खुटानी मोड़-पदमपुरी-पोखरड़-कश्यालेख-शीतला-मोना-ल्वेशाल एवं क्वारब होते हुये अल्मोड़ा को निकलेंगे। नैनीताल से अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ को जाने वाले भवाली रामगढ़ तिराहा, नथुवाखान, क्वारब से होते जाएंगे। 

अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ से आने वाले 14 जून को को 2 बजे से क्वारब पुल से मोना ल्वेशाल-शीतला-पदमपुरी होते हुए खुटानी बैण्ड से भीमताल की ओर जाएंगे। रानीखेत से आने वाले क्वारब, ल्वेशाल-मोना-पदमपुरी और खुटानी बैण्ड से भीमताल की ओर जाएंगे। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि शटल वाहनों का किराया आरटीओ तय करेगा। 

इन स्थानों पर होगी पार्किंग, यहीं से मिलेगी शटल सेवा

  1. भीमताल से आने वाले नैनी बैण्ड-मस्जिद तिराहा बाईपास में पार्क करेंगे और नैनी बैण्ड से शटल सेवा के जरिये कैंचीधाम जाएंगे। 
  2. नैनीताल से आने वाले चार पहिया वाहनों को सेनिटोरियम-रातीघाट रोड पर पार्क किया जाएगा और सेनिटोरियम बैरियर से शटल सेवा मिलेगी। 
  3. खैरना से कैंचीधाम आने वाले खैरना पैट्रोल पम्प के आगे खाली स्थान पर वाहन पार्क करेंगे और यहां से शटल सेवा के माध्यम से पनीराम ढाबे तक लाया व ले जाया जाएगा। 
  4. भीमताल-नैनीताल से कैंची जाने वाले दो पहिया वाहन भवाली में रामलीला ग्राउण्ड और पैट्रोल पम्प के पास स्थित पार्किग में पार्क किए जाएंगे। यहीं से शटल मिलेगी।
  5.  जितने भी शटल वाहन भवाली क्षेत्र में आएंगे वह वन विभाग बैरियर तक जाएंगे। यहां से श्रद्धालु कैंची मन्दिर तक पैदल जाएंगे। 
  6. काठगोदाम से भवाली (नैनी बैण्ड) मार्ग वन-वे रहेगा। उक्त मार्ग में गाड़ियां भवाली (नैनी बैण्ड) तक जाएंगी।
  7. वापसी के लिए वाहन मस्जिद तिराहा भवाली से बैण्ड नं 1 को जाएंगे। 

यह भी पढ़ें- हल्द्वानीः बिजली कटौती से परेशान लोगों ने दी सड़क पर उतरने की चेतावनी