हल्द्वानीः बिजली कटौती से परेशान लोगों ने दी सड़क पर उतरने की चेतावनी

हल्द्वानीः बिजली कटौती से परेशान लोगों ने दी सड़क पर उतरने की चेतावनी

हल्द्वानी, अमृत विचार। नियमित बिजली कटौती के चलते लोगों में बिजली विभाग के प्रति रोष व्याप्त है। इसमें इंद्रानगर, राजपुरा व बनफूलपुरा इलाके में सबसे अधिक बिजली कटौती की समस्या बनी हुई है। 

सोमवार को भी इन इलाकों में घंटों कटौती रही उमस भरी गर्मी में बिजली न होने से लोगों के सामने पेयजल से लेकर रोजमर्रा के कार्य प्रभावित हो रहे है। बार-बार बिजली कटौती से यहां के लोग आए दिन बिजली दफ्तर के गेटों पर प्रदर्शन करने को मजबूर होते है। लेकिन इसके बाद भी बिजली व्यवस्था पटरी पर लौटने का नाम नहीं ले रही है। 

राजपुरा के पार्षद धुव्र कश्यप ने बताया कि बीते रविवार ही राजपुरा इलाके में करीब 6 घंटे तक बिजली गोल रही। आए दिन ऊर्जा निगम की ओर से मेंटेनेंस के नाम पर जमकर बिजली कटौती की जा रही है। जल्द ही बिजली कटौती समस्या का स्थाई हल नहीं निकला तो आगे आने वाले दिनों में जनता बिजली विभाग के खिलाफ सड़क पर उतकर प्रदर्शन करने को मजबूर होगी।