बलरामपुर में खड़े ट्रक से टकराई रामपुर के बारातियों की कार, दूल्हे समेत दो की मौत, छह घायल

मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

बलरामपुर में खड़े ट्रक से टकराई रामपुर के बारातियों की कार, दूल्हे समेत दो की मौत, छह घायल

मौत के बाद परिवार में मचा कोहराम।

रामपुर, अमृत विचार। ढकिया चौकी क्षेत्र के मधुकर गांव से रविवार को गोरखपुर बारात गई थी। बारात की कार बलरामपुर जिले में ट्रक से टकरा गई। ट्रक से हुई टक्कर के दौरान कार में बैठे दूल्हा व उसके एक रिश्तेदार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार सवार छह लोग बुरी तरह से घायल हो गए। बलरामपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूल्हा सहित दो लोगों की मौत होने की खबर जैसे ही गांव में पहुंची तो खलबली मच गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। 

क्षेत्र के मधुकर गांव निवासी सूरजपाल मौर्या के 20 वर्षीय बेटे सत्यपाल मौर्या की रविवार को गोरखपुर बारात गई थी। बताया जाता है कि दूल्हा सत्यपाल की कार में उसके पिता सूरजपाल मौर्या, उसकी भाभी रजनी, छह वर्षीय भतीजी लक्ष्मी, संभल जनपद के कुढ़ थाना क्षेत्र के गांव रीठ निवासी उसके रिश्तेदार होरीलाल, जीजा चंदौसी थाना क्षेत्र के कैथल गांव निवासी देवकी, संभल जनपद के ही टोडरपुर निवासी उसके रिश्तेदार हुलासी, मुरादाबाद जनपद के बिलारी थाना क्षेत्र के चंगेरी गांव निवासी उसके रिश्तेदार रामभरोसे सहित आठ लोग सवार थे। कार को मधुकर गांव निवासी वासुदेव चला रहा था।

बताया जाता है कि दूल्हे वाली कार बलरामपुर जिले में ट्रक से टकरा गई। दूल्हे वाली कार ट्रक से टकराते ही दूल्हा सत्यपाल मौर्या और उसके रीठ गांव निवासी रिश्तेदार होरीलाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छह वर्षीय लक्ष्मी को छोड़कर बुलेरो कार में सवार चालक सहित सभी लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलरामपुर अस्पताल भेज दिया। जबकि घायलों को भी ले जाकर पुलिस ने बलरामपुर के अस्पताल में भर्ती कराया। बारात में दूल्हा सहित दो लोगों की मौत होने की खबर जैसे ही मधुकर गांव में पहुंची तो पूरे गांव में खलबली मच गई।

ये भी पढ़ें :  रामपुर : बिजली का तार बेचने वाले चोर गिरफ्तार, बोले- बरेली के ट्रांसपोर्ट मालिक को बेचा करते थे तार

ताजा समाचार

UP: NHM कर्मियों के लिए लागू हुई इस योजना का मिलने लगा लाभ, 4 लोगों को मिले 30-30 लाख रुपये
कानपुर में नातिन से नाना ने की गंदी हरकत: छुट्टियां बिताने महाराष्ट्र से ननिहाल आई थी, शर्मसार होकर लौटी 9 वर्षीय पीड़िता
बदायूं: चिकित्सक से मांगी रंगदारी, रुपये न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी
High Court: कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति लाभों को रोकने के मामले में हाईकोर्ट ने लगाई फटकार, जानें क्या कहा...
बदायूं: पोस्टमार्टम में टूटी मिलीं विमला शर्मा की पसलियां, बेटों और बहुओं पर हत्या का आरोप
पौड़ी में खाई में गिरी बस! पांच की मौत, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जताया शोक