बलरामपुर में खड़े ट्रक से टकराई रामपुर के बारातियों की कार, दूल्हे समेत दो की मौत, छह घायल

मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

बलरामपुर में खड़े ट्रक से टकराई रामपुर के बारातियों की कार, दूल्हे समेत दो की मौत, छह घायल

मौत के बाद परिवार में मचा कोहराम।

रामपुर, अमृत विचार। ढकिया चौकी क्षेत्र के मधुकर गांव से रविवार को गोरखपुर बारात गई थी। बारात की कार बलरामपुर जिले में ट्रक से टकरा गई। ट्रक से हुई टक्कर के दौरान कार में बैठे दूल्हा व उसके एक रिश्तेदार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार सवार छह लोग बुरी तरह से घायल हो गए। बलरामपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूल्हा सहित दो लोगों की मौत होने की खबर जैसे ही गांव में पहुंची तो खलबली मच गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। 

क्षेत्र के मधुकर गांव निवासी सूरजपाल मौर्या के 20 वर्षीय बेटे सत्यपाल मौर्या की रविवार को गोरखपुर बारात गई थी। बताया जाता है कि दूल्हा सत्यपाल की कार में उसके पिता सूरजपाल मौर्या, उसकी भाभी रजनी, छह वर्षीय भतीजी लक्ष्मी, संभल जनपद के कुढ़ थाना क्षेत्र के गांव रीठ निवासी उसके रिश्तेदार होरीलाल, जीजा चंदौसी थाना क्षेत्र के कैथल गांव निवासी देवकी, संभल जनपद के ही टोडरपुर निवासी उसके रिश्तेदार हुलासी, मुरादाबाद जनपद के बिलारी थाना क्षेत्र के चंगेरी गांव निवासी उसके रिश्तेदार रामभरोसे सहित आठ लोग सवार थे। कार को मधुकर गांव निवासी वासुदेव चला रहा था।

बताया जाता है कि दूल्हे वाली कार बलरामपुर जिले में ट्रक से टकरा गई। दूल्हे वाली कार ट्रक से टकराते ही दूल्हा सत्यपाल मौर्या और उसके रीठ गांव निवासी रिश्तेदार होरीलाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छह वर्षीय लक्ष्मी को छोड़कर बुलेरो कार में सवार चालक सहित सभी लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलरामपुर अस्पताल भेज दिया। जबकि घायलों को भी ले जाकर पुलिस ने बलरामपुर के अस्पताल में भर्ती कराया। बारात में दूल्हा सहित दो लोगों की मौत होने की खबर जैसे ही मधुकर गांव में पहुंची तो पूरे गांव में खलबली मच गई।

ये भी पढ़ें :  रामपुर : बिजली का तार बेचने वाले चोर गिरफ्तार, बोले- बरेली के ट्रांसपोर्ट मालिक को बेचा करते थे तार

ताजा समाचार

प्रयागराज: मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या बसंत पंचमी पर श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे लेटे हनुमान जी के दर्शन, जानें क्यों...
महाकुम्भ में लगी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा, बीजेपी सासंद ने जताई नाराजगी, जानिए क्या बोले साधु-संत
लखनऊ: गाय का शिकार करने के बाद ग्रामीण आबादी के बीच घूम रहा बाघ
महाराष्ट्र के नासिक में भीषण हादसा: ट्रक और टेम्पो की टक्कर में आठ लोगों की मौत, कई घायल
सरकारी डॉक्टरों पर कसेगा शिकंजा, नहीं चलेगी प्राइवेट प्रैक्टिस, उच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद जागा प्रशासन
दिल्ली चुनाव: BJP के सीएम फेस पर केजरीवाल के दावे को रमेश बिधूड़ी ने बताया निराधार, कहा- मैं भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा....