बरेली: यातायात नियम तोड़ने वालों का 584 कैमरों से होगा ई-चालान

बरेली: यातायात नियम तोड़ने वालों का 584 कैमरों से होगा ई-चालान

बरेली,अमृत विचार। शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन कर फर्राटा भरने वाले बाइक सवारों को अब बचकर निकलना मुश्किल होगा। नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस ने 16 कैमरों के जरिये 23 दिन तक इसका ट्रायल किया, जिसमें करीब 50 हजार वाहन बिना हेलमेट और तीन सवारी के चलते यातायात नियमों के उल्लंघन में फंसे। अब 15 जून से शहर में लगे सभी 584 कैमरों के इन नियमों के उल्लंघन पर ई-चालान की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही नो पार्किंग को लेकर भी चालान होंगे।

सड़क हादसों की रोकथाम के लिए कवायद तेज हो गई है
अब आई ट्रिपल सी (इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर) के जरिये शहर भर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के जरिये ई चालान शुरू करने की तैयारी है। नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स और एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह  इसको लेकर मीटिंग करके सारी प्लानिंग तैयार कर चुके हैं। इसके तहत ही 16 कैमरों के जरिये शहर में 25 दिन का ट्रायल शुरू किया गया।

करीब 55 हजार वाहन चालक नियम तोड़ते दिखे
हालांकि, अभी इन वाहनों के चालान नहीं किए गए लेकिन 15 जून से सख्ती शुरू होगी। शहर में विभिन्न चौराहों, गली, बाजार और सड़क किनारे 296 प्वाइंट पर लगे 584 कैमरों के जरिये ई चालान शुरू किए जाएंगे। इससे यातायात नियमों उल्लंघन करने वालों को रोजाना जुर्माना भुगतना पड़ेगा। 

पार्किंग में कारोबार, वाहन चालक भरेंगे जुर्माना
तीन सवारी और बिना हेलमेट के साथ ही विभिन्न व्यावसायिक भवनों के बाहर नो पार्किंग में खड़े होने वाले वाहनों के भी चालान किए जाएंगे। बता दें कि जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते तमाम व्यावसायिक भवन मालिकों ने पार्किंग नहीं बनाई है और जहां बनी है, उसे किराये पर उठा दिया गया। ऐसे में भवन मालिक की कमाई खामियाजा वहां खरीदारी को आने वाले वाहन मालिकों को भुगतना पड़ेगा।

शहर में 16 कैमरों के जरिये ट्रायल किया गया था, जिसमें करीब 55 हजार वाहन चालक बिना हेलमेट और तीन सवारी वाले सामने आए हैं। अब इस व्यवस्था को 15 जून से लागू किया जाएगा। इसके तहत शहर में 296 प्वाइंट पर 584 कैमरों के जरिये चालान किए जाएंगे-राम मोहन सिंह, एसपी ट्रैफिक।

ये भी पढ़ें- बरेली: कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर शॉर्ट सर्किट से लगी दुकानों में आग