अयोध्या : अब दिन में रामपथ निर्माण पर लगा गर्मी का Lockdown

एजेंसी के मजदूरों ने दिन में काम से हाथ किये खड़े

अयोध्या : अब दिन में रामपथ निर्माण पर लगा गर्मी का Lockdown

अयोध्या, अमृत विचार। सहादतगंज से अयोध्या नयाघाट तक चल रहा रामपथ निर्माण का काम अब दिन में कम बल्कि रात में ज्यादा होगा। दिन के काम पर भीषण गर्मी का लॉकडाउन लग गया है। मजदूरों ने भी दिन में कड़ी धूप में काम करने से हाथ खड़े कर दिए हैं। एजेंसी के अधिकारियों का कहना है कि अब ज्यादातर कार्य रात सात बजे से भोर तक कराया जाएगा। इससे ट्रैफिक व्यवस्था भी सामान्य रहेगी।
   
आगामी मानसून से पहले निर्माणाधीन रामपथ का काम पूरा होना तो नामुमकिन था अब गर्मी के कारण दिन में काम बंद होने से दिसम्बर तक की डेटलाइन में भी पूरा होने की उम्मीद नहीं है। वर्तमान में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण सहादतगंज से नयाघाट तक दिन में काम नहीं होगा, जहां होगा भी वहां सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक ही। इसे वैसे तो शनिवार से ही प्रभावी कर दिया गया है लेकिन रविवार को इसका असर साफ दिखाई दिया। शनिवार रात डीएम चौराहे के आगे डक्ट में बोल्डर डाल कर छोड़ दिया गया जिसे रविवार रात को पूरा किया जाएगा। 

वहीं रिकाबगंज नियावां रोड पर तीन स्थानों पर दोनों ओर खोदी गई सीवर लाइन में स्प्रिंग रोल डालने का काम भी बाधित रहा। रिकाबगंज से नियावां और गुदड़ीबाजार चौराहे से साहबगंज तक रविवार को निर्माण एजेंसी आर एंड सी के कारिंदे कहीं दिखाई नहीं दिए। गुदड़ीबाजार चौराहे के आगे बीच सड़क पर खोदे गए डक्ट में लोहे के एंगल डाले जाने थे उन्हें वैसे ही बाहर छोड़ दिया गया है। इंजीनियर प्रदीप शुक्ला ने बताया कि बेतहाशा गर्मी पड़ रही है। इसलिए दिन में कार्य मुश्किल हो रहा है। उन्होंने बताया कि मजदूरों और टेक्निशियनों के बीमार पड़ने का संकट है ऐसे में अधिकतर कार्य रात को ही निपटाया जायेगा। उन्होंने बताया कि जहां बेहद जरुरी होगा वहां तिरपाल लगा कर कार्य के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने स्वीकार किया कि इससे निर्माण की गति प्रभावित होगी लेकिन दावा किया कि दिसम्बर तक पूरा हो जाएगा। हालांकि बता दे कि अभी तीस फीसदी निर्माण भी नहीं पूरा हुआ है। जिसके चलते बारिश में संकट तो तय माना जा रहा है।

शनिवार रात से लेकर रविवार तक तीन जगहों पर पलटे ई-रिक्शा
रामपथ पर खोदाई और जलभराव के कारण ई-रिक्शों का पलटना जारी है। शनिवार रात ग्रामीण बैंक के निकट एक ई- रिक्शा पलट गया था। इस हादसे में एक व्यक्ति का पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया था। वहीं रविवार को गुदड़ीबाजार चौराहे के आगे ई रिक्शा सीवर लाइन खोदाई में जाते-जाते बचा। नियावां पर आईसीआईसीआई बैंक के सामने एक पिकअप बालू से पाटे गए गड्डे में धंस गई। रामपथ निर्माण में लगी जेसीबी से उसे निकाला जा सका।

ये भी पढ़ें - Sunbeam School Ayodhya : बिन जांच और बिना जवाब डीआईओएस ने स्कूल को दी क्लीन चिट