देहरादून: साध्वी प्राची ने की सीएम धामी की तारीफ...बोलीं लव,लैंड और गेम जिहाद पर करना होगा तगड़ा प्रहार

देहरादून, अमृत विचार। विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची आज सुबह बरेली पहुंचीं, जहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने उत्तराखंड में सरकारी जमीनों से मजारों को हटाने के सरकार के फैसले को सही बताते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड के नाम पर सरकारी संपत्तियों पर बनीं मजारों को हटाना जरूरी था। मुख्यमंत्री धामी बहुत अच्छा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है, लेकिन वहां गैर हिंदुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
जिसकी वजह जानने के लिए दूसरे समुदाय के लोगों के आईडी प्रूफ चेक करने चाहिए। क्योंकि ऐसे लोगों ने अपनी कई-कई आईडी बनवा रखी हैं और पूरे के पूरे गांवों में कब्जा कर रखा है। जिससे हिंदुओं का पलायन हो रहा है। इस पर मुख्यमंत्री धामी को एक्शन लेना चाहिए और जांच के बाद ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
साथ ही उन्होंने कहा कि लव जिहाद और लैंड जिहाद के साथ ही अब बच्चों के लिए गेम जिहाद भी शुरू हो गया है। यह पूरी साजिश हिंदुस्तान पर कब्जा करने की चल रही है। इसलिए हिंदुओं इसे समझने और चिंतन करने की जरूरत है