रुद्रपुर: मां गिड़गिड़ाती रही, हमला करते रहे हमलावर

रुद्रपुर: मां गिड़गिड़ाती रही, हमला करते रहे हमलावर

रुद्रपुर, अमृत विचार। बगवाड़ा चौकी इलाके में घर पर अकेला पाकर एक किशोर पर कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसी दौरान उसकी मां ने हमलावरों से बेटे की जान की भीख मांगी और गिड़गिड़ाती रही।

मगर हमलावर हमला करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार वार्ड-16 बगवाड़ा निवासी परमजीत कौर ने बताया कि 6 जून की शाम साढ़े छह बजे वह काम कर वापस घर पहुंची तो देखा कि पड़ोसी महेश, शिव, शीतल, अमृत सभी लोग घर पर अकेली नाबालिग बेटियों के साथ अभद्रता कर रहे हैं।

जब उसके नाबालिग बेटे ने विरोध किया तो उस पर धारदार हथियार से हमला करने लगे। आरोप था कि इस दौरान उसने हमलावरों से कई बार रहम की दुहाई लगाई। मगर हमलावर नहीं माने और उसके नाबालिग बेटे को लहूलुहान कर अधमरा कर दिया और नाबालिग बेटियों से भी हाथापाई की।