प्रतापगढ़ : कार और बाइक की जोरदार टक्कर, किशोर की मौत

प्रतापगढ़ : कार और बाइक की जोरदार टक्कर, किशोर की मौत

अमृत विचार, प्रतापगढ़ । कार और बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर में बाइक सवार तीन किशोर घायल हो गए थे। गंभीर रूप से घायल एक किशोर की स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल प्रयागराज में मौत हो गई। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम है।

मानधाता के पूरे कौली चौराहे के पास विश्वनाथगंज से मानधाता की ओर जा रही कार और सामने से आ रही बाइक में सोमवार रात करीब नौ बजे जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार किशोर दूर जाकर गिरे, उनको काफी चोट लगी। हादसे के दौरान सड़क पर टहल रहे स्थानीय निवासी 16 वर्षीय गुफरान भी घायल हो गए, उनका पीएचसी मानधाता में इलाज चल रहा है। बाइक मानधाता के बुआपुर निवासी 17 वर्षीय विवेक कुमार उर्फ विशाल काका पुत्र गेंदा लाल चला रहा थे। हेलमेट भी नहीं लगाये थे। इस वजह से उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में अधिक चोट आई है। स्थानीय निवासी नवीन तिवारी व अन्य उसे एम्बुलेंस से पीएचसी मानधाता ले गए। उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्रताप बहादुर अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से एसआरएन प्रयागराज भेजा गया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

वह नासिक के पीपल गांव में फल का कारोबार करता था। मृतक छह भाई एवं तीन बहनों में दूसरे नम्बर पर था। जबकि पड़ोस के 16 वर्षीय शनि का प्रताप बहादुर अस्पताल में इलाज चल रहा है। 14 वर्षीय पवन स्वस्थ होकर घर है। कार सवार फरार हो गया। थाना अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। कार चालक और कार की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें - सुलतानपुर : मामूली विवाद में दबंग भाइयों ने युवक को पीटा

ताजा समाचार

लखनऊ: डॉक्टर को देखने ट्रामा सेंटर पहुंचे डिप्टी सीएम, रेजिडेंट डॉक्टरों का दबाव कम करने के दिए निर्देश
गौतम अदाणी के खिलाफ रिपोर्ट जारी करने वाली हिंडनबर्ग रिसर्च ने कारोबार समेटा, नैट एंडरसन ने दी जानकारी
Cabinet Decision: कर्मचारियों को बड़ी सौगात, सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन की दी मंजूरी
बरेली: नगर निगम में पकड़ा गया बड़ा खेल...आठ करोड़ के काम चहेते ठेकेदारों को दिए
मुरादाबाद : कार में प्रेमी के साथ थी पत्नी, बोनट पर लटक गया पति, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर उपचुनाव को ‘सबसे बड़ा उपचुनाव’ बताया, भाजपा की हार का भरोसा