सुलतानपुर : मामूली विवाद में दबंग भाइयों ने युवक को पीटा
अमृत विचार, सुलतानपुर । घर के सामने पेड़ से गिरे पत्ते के विवाद में दबंग भाइयों ने बाइक सवार युवक को लाठी-डंडे से पीट दिया, बचाने पहुंचे भाई व पिता की भी जमकर पीटाई कर दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर विरतिहा गांव निवासी रमेश ने मोतिगरपुर पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि सोमवार को शाम करीब पांच बजे मेरा छोटा भाई सुरेश अपनी मोटरसाइकिल से मोतिगरपुर बाजार जा रहा था, तभी पेड़ के पत्ते दरवाजे पर गिरने से पड़ोसी अजय, विशाल व आदित्य ने लाठी-डंडे लेकर गन्दी भाषा का प्रयोग करते हुए मेरे भाई सुरेश को जमकर मारना पीटना शुरू कर दिया। भाई की गुहार पर मैं और मेरे पिता जवाहरलाल बीच-बचाव करने पहुंचे, तो विपक्षियों ने लाठी-डंडों से हमें भी मारा पीटा और बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। गांव के लोगों के बीच बचाव पर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।
तीनों भाइयों ने मेरे पिता जवाहरलाल जो कि राजमिस्त्री का काम करते हैं और देर रात में देर से घर आते हैं, उनको गुंडों से उठाने से धमकी भी दी। रमेश की शिकायत पर पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मोतिगरपुर थानाध्यक्ष राजकुमार वर्मा ने बताया है कि 3 आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें - मुंबई : मेरा कॉलर पकड़कर मुझे घसीटकर बाहर कर दिया जाता था, इंटरव्यू के दौरान भावुक हुए नवाज..