हल्द्वानी: प्रस्तावित फ्लाईओवर निर्माण के विरोध में व्यापारी

हल्द्वानी: प्रस्तावित फ्लाईओवर निर्माण के विरोध में व्यापारी

हल्द्वानी, अमृत विचार। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने हल्द्वानी में प्रस्तावित फ्लाईओवर का विरोध किया है। संगठन ने फ्लाईओवर के बजाए मुख्य राजमार्ग चौड़ीकरण की मांग उठाई है। इस संबंध में लोनिवि के अधिशासी अभियंता (ईई) को एक सुझाव पत्र भी दिया है।
 

सोमवार को संगठन पदाधिकारियों ने निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा के नेतृत्व में लोनिवि ईई अशोक कुमार चौधरी से मिला और उनसे प्रस्तावित फ्लाईओवर निर्माण को लेकर चर्चा की। उन्होंने ईई को चार सूत्रीय सुझाव पत्र सौंपते हुए कहा कि हल्द्वानी बाजार एक व्यवसायिक मंडी के रूप में विकसित हुआ है। फ्लाईओवर बनने से पूरा बाजार प्रभावित हो जाएगा। ऐसे में राजमार्ग को यथासंभव चौड़ा कर डबल लेन सड़क निकाली जा सकती है। कहा कि हल्द्वानी की भौगोलिक परिस्थितियां फ्लाईओवर के लिए अनुकूल नहीं हैं। 
 

इस पर ईई चौधरी ने बताया कि सभी स्तर पर वार्ता चल रही है। पहला चरण पूरा होने के बाद इस विषय पर व्यापार मंडल, जनप्रतिनिधियों व लोगों के साथ चर्चा की जाएगी। इसके बाद ही योजना धरातल पर उतारी जाएगी। मिलने वालों में जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता, महामंत्री हर्ष वर्द्धन पांडे, कौशलेंद्र भट्ट, संदीप गुप्ता, अनूप टंडन आदि शामिल रहे।

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर