अयोध्या : सरयू में स्नान करते डूबा युवक, मौत
By Jagat Mishra
On
.jpg)
अयोध्या,अमृत विचार। सरयू स्नान के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान विजय कुमार (24) अमेठी के रूप में हुई है। कच्चे घाट पर स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चला गया था। स्थानीय गोताखोरों ने जल पुलिस की मदद से युवक के शव को खोज निकाला।
बताया जा रहा है कि विजय दर्शन पूजन के लिए अयोध्या पहुंचा था। जल पुलिस का कहना है कि टीम ने गोताखोर हरीश, मिथुन, संजय निषाद मुन्ना की मदद से शव बरामद किया है। सरयू स्नान के दौरान गहराई में चले जाने के कारण डूबने पर उसने काफी पानी पी लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस कार्रवाई में जुटी है ।
ये भी पढ़ें -UP में पांच जिलों के DM का तबादला, अखण्ड प्रताप सिंह बने देवरिया के जिलाधिकारी