बागेश्वर: सफाई का टेंडर समय पर नहीं होने से लगा कूड़े का ढेर 

बागेश्वर: सफाई का टेंडर समय पर नहीं होने से लगा कूड़े का ढेर 

बागेश्वर, अमृत विचार। नगर पालिका में सफाई का नया टैंडर समय न पर होने के कारण पालिका पर्यावरण मित्र विहीन हो गई है, जिससे शुक्रवार को नगर में कूड़ा नहीं उठा। बागनाथ नगरी में गंदगी का ढेर लगा हुआ है। पर्यावरण मित्रों ने इसके लिए नगर पालिका को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि पालिका ने समय पर टेंडर नहीं करवाया, जिससे उन्हें काम पर नहीं रखा जा रहा। 
 

पूर्व में पालिका में काम कर रहे पर्यावरण मित्रों का कहना है कि नगर पालिका में मार्च में नए वित्तीय वर्ष के लिए निविदा हो जानी थी परंतु ऐसा नहीं किया गया जिससे नगर में 30 पर्यावरण मित्रों की तैनाती जून माह से नहीं हो पाई है। इधर 30 पर्यावरण मित्रों की ठेकेदारी प्रथा के माध्यम से नियुक्ति न होने के कारण नगर में शुक्रवार को कूड़ा नहीं उठा जिससे नगर में गंदगी दिखी।

तहसील रोड, बागनाथ मंदिर को जाने वाले मार्ग के प्रवेश द्वार के समीप, स्टेशन मार्ग, जिला चिकित्सालय के समीप आदि स्थानों में कूड़ा का ढेर लगा रहा, जिससे वहां आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर पर्यावरण मित्रों ने आरोप लगाया कि पालिका की ओर से कर्मचारियों को बाहर करने का प्रयास किया जा रहा है तथा समय पर निविदा न करके लापरवाही बरती है। 

पर्यटकों के बीच गई गलत छवि
मैदानी क्षेत्रों में ग्रीष्मावकाश होने के कारण इन दिनों कई पर्यटक बागनाथ मंदिर में दर्शन के लिए आ रहे हैं। शुक्रवार को भी कई पर्यटक बागेश्वर पहुंचे। बागनाथ मंदिर के प्रवेश द्वार के समीप लगे कूड़े के ढेर के चलते आम जनता के साथ ही पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा साथ ही इससे बागनाथ नगरी में व्याप्त गंदगी का गलत असर पड़ा। कुछ पर्यटक इतनी गंदगी में टिप्पणी करते देखे गए।