वाराणसी: जहां पीएम मोदी ने फावड़ा चलाकर दिया था स्वच्छता का संदेश, आज वहीं फैला है कूड़ा

वाराणसी। अस्सी घाट पर सफाई नहीं होने के कारण नए अस्सी घाट और पुराने अस्सी घाट पर कूड़ा फैला हुआ है। अस्सी घाट पर सफाई करने वाले पप्पू ने बताया कि हम लोगों को पिछले 2 महीने से सैलरी नहीं मिली है हम लोग विशाल प्रोटेक्शन फोर्स के अंतर्गत सफाई करने का कार्य करते हैं। यहां पर सबसे बड़ी समस्या यह है कि अगर जो भी कुछ बोलता है तो उसे नौकरी से निकाल दिया जाता है।
बता दे कि अस्सी घाट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फावड़ा चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया था परंतु आज घाटों पर फैला कूड़ा लोगों को मुंह चिढ़ा रहा है। अस्सी घाट पर घूमने आए लोग पहले कूड़े से उठ रही बदबू के कारण काफी परेशान नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि हम लोग अट्ठारह की संख्या में है जो घाट पर साफ सफाई के साथ ही कूड़ा उठाने का कार्य करते हैं।
हालांकि इस मामले पर सुपरवाइजर बातचीत करने से बचते नजर आए। वही घाट पर काम करने वाली उमा ने बताया कि हम लोगों को 2 माह से वेतन नहीं मिला जिसके कारण हम लोगों के सामने काफी समस्या उत्पन्न हो गई है सैलरी मिलने पर हम लोग राशन घर का किराया घर का सामान खरीदते हैं परंतु 2 महीने से हम लोगों को अभी तक सैलरी नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें:-वाराणसी: यादगार और ऐतिहासिक होगा Khelo India University Games का समापन समारोह, सीएम योगी भी होंगे शामिल