शुरुआती कारोबार में रुपया 39 पैसे की बढ़त के साथ 82.36 प्रति डॉलर पर पहुंचा

शुरुआती कारोबार में रुपया 39 पैसे की बढ़त के साथ 82.36 प्रति डॉलर पर पहुंचा

मुंबई। सकारात्मक वृहद आर्थिक आंकड़ों से निवेशक धारणा मजबूत होने से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 39 पैसे की बढ़त के साथ 82.36 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.54 प्रति डॉलर पर खुला। बाद में यह 82.36 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद स्तर की तुलना में 39 पैसे की बढ़त है। 

बुधवार को रुपया 82.75 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। घरेलू वृहद आर्थिक आंकड़ों के मोर्चे पर केंद्र का राजकोषीय घाटा 2022-23 में घटकर जीडीपी का 6.4 प्रतिशत रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 6.71 प्रतिशत था। इसके अलावा बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था 6.1 प्रतिशत की दर से बढ़ी है। पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में आर्थिक वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रही है। इस बीच, छह अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत टूटकर 104.23 पर आ गया। ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.20 प्रतिशत के नुकसान से 72.66 डॉलर प्रति बैरल पर था। 

ये भी पढे़ं- 2000 रुपये के नोट से जुड़े हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में दी गई चुनौती 

 

ताजा समाचार

बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध
Chitrakoot में अजय राय बोले- 'धर्मयुद्ध के लिए तैयार रहें सेवादल कार्यकर्ता...BJP सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा'
अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत ने 'गलती से' अपने ही लड़ाकू विमान को मार गिराया, दो पायलट थे सवार  
Chitrakoot: पिता व पुत्र को मिली उम्रकैद की सजा; ताऊ और भतीजे की हत्या की थी, इस बात को लेकर हुआ था विवाद...