लखनऊ : चेकिंग के दौरान अवर अभियंता घायल, हाल-चाल जानने पहुंचे एमडी
अमृत विचार, लखनऊ । उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के निर्देश पर बिजली विभाग चोरों पर शिकंजा कसने की पूरी कोशिश कर रहा है। रात दिन अभियान चलाकर बिजली चोरी रोकी जा रही है। नतीजतन वे खुद बिजली चोरों के शिकार बनते जा रहे हैं। बुधवार सुबह बख्शी का तालाब उपकेंद्र के अवर अभियंता अंकुश मिश्रा टीम के साथ चेकिंग करने गए। वहां उनपर लोगों ने हमला कर दिया, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई, सात टांके लगे। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामले की सूचना मिलते ही मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी भवानी सिंह खगारौत उनका हाल चाल जानने अस्पताल पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया। लेसा ट्रांस गोमती के बीकेटी डिवीजन के तहत आईआईएम रोड पर बुधवार सुबह अवर अभियंता अंकुश मिश्रा टीम के साथ डिंगुरिया इलाके में बिजली चोरी की जांच करने गए। यहां पर बिजली चोरों ने लोहे की राॅड से जांच टीम पर हमला बोल दिया।
मुख्य अभियंता अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि बिजली चोरों के इस हमले में अवर अभियंता अंकुश मिश्रा समेत कई कर्मचारी घायल हो गए। अवर अभियंता अंकुश मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां उनके सिर पर सात टांके लगाए गए। बताया जा रहा है कि शोएब नाम के युवक ने उनके सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे उनको गंभीर चोट आई हैं।
ये भी पढ़ें - लखनऊ : मुख्यमंत्री आवास के समक्ष परिवार ने किया आत्मदाह का प्रयास