हल्द्वानी: सुगम होगी कैंची धाम की राह, बाबा के द्वार तक शटल सेवा
15 जून को कैंची धाम में लगने वाले मेले की तैयारियों में जुटी पुलिस

मेले के दिन कैंची धाम मार्ग पर यातायात पर पूरी तरह रहेगी पाबंदी
हल्द्वानी, अमृत विचार। 15 जून को कैंची धाम में लगने वाले भव्य मेले और भक्तों की राह आसान करने की तैयारियों में पुलिस जुट गई। मेले के दिन कैंची धाम मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह बंद रहेगा। भक्तों को बाबा के द्वार तक ले जाने के लिए शटल सेवा मौजूद होगी। इसके साथ ही पुलिस ने मेला स्थल के अलावा भवाली में भी नई पार्किंग चिह्नित कर ली है।
बता दें कि 15 जून को हर साल कैंची धाम में स्थापना दिवस मनाया जाता है और इस दिन यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा नीब करौरी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इन भक्तों में स्थानीय के साथ देश और विदेश से भी भक्त पहुंचते हैं।
बाबा के दरबार भवाली-अल्मोड़ा मार्ग पर भवाली से 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और अब इस 9 किलो मीटर की दूरी या तो भक्तों को पैदल तय करनी होगी या फिर वह शटल सेवा का उपयोग कर सकते हैं। शटल सेवा के लिए जल्द ही प्रशासन किराए का निर्धारण भी कर देगा।
भवाली से अल्मोड़ा मार्ग पर 15 जून को आम यातायात पूरी तरह बंद रखा जाएगा। बाबा के दरबार तक सिर्फ 350 वाहन ही जा सकेंगे और ये वाहन सिर्फ भक्तों, पुलिस और प्रशासन के होंगे। इन वाहनों को दरबार के पास स्थित पार्किंग में खड़ा किया जाएगा।
चूंकि इन पार्किंग की क्षमता 350 वाहनों की हैं और ये फुल होने के बाद वाहन के आगमन को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद भक्तों के वाहनों को भवाली में बनाई 3 अस्थाई पार्किंग में पार्क किया जा सकेगा।
कैंची धाम और भवाली में खड़े हो सकेंगे 800 से अधिक वाहन
कैंची धाम और भवाली में भक्तों के 800 से अधिक वाहन खड़े करने की व्यवस्था है। पुलिस के मुताबिक कैंची धाम के पास तीन पार्किंग हैं। इसमें एक की क्षमता 250, दूसरे की 50 और तीसरे की क्षमता 60 वाहनों को खड़ा करने की है। इन पार्किंग के फुल होने पर वाहनों को भवाली में खड़ा किया जाएगा। इसके लिए भवाली के रामलीला मैदान में 250 वाहनों के खड़ा करने की व्यवस्था है। पेट्रोल पंप के पास 100 और भवाली-नैनीताल रोड पर स्थित सेनेटोरियम में 300 वाहन खड़े किए जा सकेंगे।
मंदिर में प्रवेश और निकासी की अलग व्यवस्था
कैंची धाम मंदिर में प्रवेश करने के लिए एक संकरा पुल है। अभी तक इसी पुल से भक्तों का आना और जाना होता था, लेकिन इस बार व्यवस्था कुछ बदली नजर आएगी। बताया जा रहा है कि इस पुलिस को दो भागों में बांटा जाएगा। पुल के बेरीकेडिंग के जरिये दो भागों में बांटा जाएगा। इसके एक हिस्से से मंदिर में भक्त प्रवेश कर सकेंगे, जबकि दर्शन कर लौटने वाले भक्तों को दूसरे हिस्से से निकाला जाएगा। भविष्य में योजना तो यह भी है कि मंदिर में प्रवेश के लिए एक अतिरिक्त पुल बनाया जाए।
सितारों ने बढ़ाई बाबा के दर पर भक्तों की संख्या
बाबा में अस्था रखने वाले भक्त सात समंदर पार तक मौजूद हैं। बीते वर्ष नवंबर में क्रिकेटर विराट कोहली ने सिने अभिनेत्री पत्नी अनुष्का व बेटी के साथ बाबा के दर पर शीश नवाया था। हालांकि सबसे पहले फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने दर्शन किए। इसके बाद उनका बिजनेस तेजी से बढ़ा। फिर एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स यहां पहुंचे। फिर तो यहां सितारों का तांता लग गया। बॉक्सर लवलीना, साउथ की अभिनेत्री सामंथा रूथप्रभु, भोजपुरी अभिनेता और सांसद मनोज तिवारी, भोजपुरी अभिनेता और सांसद रवि किशन ने बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे।
सेना का काफिला भी बदलेगा रास्ता, डायवर्ट होगा रूट
एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि भक्तों को असुविधा न हो और यातायात भी सामान्य रहे, इसको लेकर काम किया जा रहा है। आने वाले दिनों में पुलिस सेना से भी आग्रह करेगी कि वे 15 जून को अपना काफिला रामगढ़ से लेकर गुजरें। चूंकि मेले के दिन भवाली से कैंचीधाम मार्ग को जीरो जोन कर दिया जाएगा, ऐसे में यातायात को रामगढ़ रोड पर डायवर्ट किया जाएगा। इस मार्ग पर स्थिति न बिगड़े, इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाया जाएगा। यातायात के लिहाज से जरूरत हुई तो अर्द्धसैनिक बलों की सहायता भी ली जाएगी।