कानपुर : मुख्यमंत्री ने किया चकेरी हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन
अमृत विचार, कानपुर । चकेरी हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का सपना शुक्रवार को पूरा हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फीता काटकर नए टर्मिनल की सौगात शहर वासियों को दी। इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हर कमिश्नरी में एयरपोर्ट होगा। प्रदेश में नौ एयरपोर्ट चालू हैं और 12 पर काम चल रहा है।
मुख्यमंत्री और नागरिक उड्डयन मंत्री दो घंटे देरी से चकेरी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल पर पहुंचे। उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने नए टर्मिनल का निरीक्षण किया। इस दौरान नागरिक उड्डयन मंत्री उनको टर्मिनल की विशेषताएं बताते रहे। इसके बाद मुख्यमंत्री और नागरिक उड्डयन मंत्री जनसभा के मंच पहुंचे तो एयरपोर्ट अथॉरिटी के चेयरमैन ने उनका स्वागत किया। नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि यूपी में निकाय चुनाव जीत के साथ डबल इंजन की सरकार अब ट्रिपल इंजन की हो गई है। यूपी को पहले गुंडों का प्रदेश कहा जाता था। अब यहां सुशासन और सुरक्षा की जीत हुई है। अलीगढ़, आजमगढ़, चित्रकूट, मुरादाबाद जिले में भी जल्द विमान सेवा शुरू होने जा रही है। अभी यूपी में 11 एयरपोर्ट हैं। अगले तीन साल में 11 और एयरपोर्ट बनेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीते नौ साल में हुए विकास को हम सब ने देखा है। हर क्षेत्र में विकास हुआ है। विमानपत्तन क्षेत्र में भी काफी विकास हुआ है। इसका सर्वाधिक फायदा प्रदेश को हुआ है। यूपी की कनेक्टिविटी बढ़ी है। दिसंबर 2021 में प्रधानमंत्री मोदी ने कानपुर को मेट्रो की सौगात दी थी। अब नए टर्मिनल का तोहफा मिल रहा है। समारोह में केंद्रीय उड्डयन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, सांसद देवेंद्र सिंह भोले, सत्यदेव पचौरी समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - कानपुर : गंगा नहाने गए छह किशोर डूबे, दो की मौत