अमरोहा : टिनशेड और दीवार के नीचे दबने से वृद्ध की मौत

मौके पर पहुंची तहसील प्रशासन की टीम।

अमरोहा : टिनशेड और दीवार के नीचे दबने से वृद्ध की मौत

अमरोहा कार्यालय, अमृत विचार। आंधी और बारिश से गिरी टिनशेड और दीवार के नीचे दबकर वृद्ध की मौत हो गई। वह गुरुवार देर शाम टिनशेड के नीचे चारपाई पर सो रहे थे।  

थाना क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर में बांकेलाल (65) पुत्र स्व. लल्लू सिंह का परिवार रहता है। बांकेलाल के दो बेटे बिरेंद्र सिंह चौहान व परविंदर सिंह चौहान हैं, जो अलग-अलग घर में रह रहे हैं। बांकेलाल अपने छोटे बेटे परविंदर के परिवार के साथ रहता है। 

वह गुरुवार को घर में टिनशेड के नीचे चारपाई पर सो गए। रात्रि 8:30 बजे जब तूफान आया तो उस टिनशेड और दीवार बांकेलाल के ऊपर गिर गए। हादसे के बाद पड़ोसी व परिजन दौड़ कर मौके पर पहुंचे। 

ग्रामीणों ने टिनशेड और दीवार की ईंटों को हटाकर वृद्ध को बाहर निकाला, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुके थे। घटना की सूचना पुलिस और तहसील प्रशासन को दी गई। सूचना पर पुलिस और नायब तहसीलदार कृष्ण कुमार चौरसिया भी अपनी टीम के साथ ग्राम मिर्जापुर पहुंच गए। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़, आरोपी गिरफ्तार