अयोध्या : राहगीरों को पग-पग पर देनी पड़ रही अग्निपरीक्षा, पहले धूल ने किया परेशान और अब बारिश बनी संकट

अयोध्या : राहगीरों को पग-पग पर देनी पड़ रही अग्निपरीक्षा, पहले धूल ने किया परेशान और अब बारिश बनी संकट

अमृत विचार, अयोध्या । अयोध्या से सहादतगंज तक बनाए जा रहे 13 किमी लंबे रामपथ पर सुखद सफर का आनंद लेने का सपना संजोए लोगों को अभी पग-पग पर अग्निपरीक्षा देनी पड़ रही है। शुक्रवार को हुई बारिश के बाद जो तस्वीरें सामने आई हैं, वह राहगीरों की दुश्वारियों को दर्शाने के लिए काफी हैं। निर्माणाधीन रामपथ पर यूटिलिटी डक्ट व सीवर लाइन के लिए सड़क पर जगह-जगह हुई खोदाई के कारण सड़कों पर उड़ रहा धूल का गुबार पहले ही राहगीरों के लिए संकट बना हुआ था अब बारिश ने भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

शुक्रवार को हुई बारिश ने रामपथ पर चलने वाले राहगीरों की दुश्वारियों को और बढ़ा दिया है। जगह-जगह हो रही खोदाई व निर्माण के लिए हुई बैरिकेडिंग से सड़कों की चौड़ाई पहले ही कम हो गई है। सड़क पर जगह-जगह बिखरी मिट्टी, बालू व धूल का गुबार राहगीरों के लिए पहले ही परेशानी का सबब बन रहा था अब बारिश होने की वजह से सड़क पर कीचड़ व फिसलन ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। सबसे ज्यादा खराब स्थिति ख्वासपुरा से नियावां जाने वाले मार्ग की है। बारिश के कारण सड़क पर बिखरी मिट्टी अब कीचड़ में तब्दील हो गई है, जिसके कारण चार पहिया वाहन तो छोड़िए दो पहिया व पैदल चलना दुश्वार हो गया है।

स्थानीय लोगों कहना है कि नियावां मार्ग बड़ी ही सावधानी के साथ सफर करना पड़ रहा है, हल्की सी असावधानी उनके लिए खतरे का सबब बन सकती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माणाधीन रामपथ पर लगने वाले लंबे जाम के कारण उनका समय और पेट्रोल दोनों की बर्बादी हो रही है, यहां तक की पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : दो महीने में पांच फीसदी भी नहीं हो पाई गेहूं की खरीद