बहराइच : ढिबरी गिरने से लगी आग, बालक की हुई जिंदा जलकर मौत

बहराइच : ढिबरी गिरने से लगी आग, बालक की हुई जिंदा जलकर मौत

अमृत विचार, बहराइच । मोतीपुर थाना क्षेत्र के नौसर गुमटिहा लोधनपुरवा गांव में ढिबरी रखते समय ऊपर गिरने से आग लग गई। जिससे 12 वर्ष का बालक जिंदा झुलस गया। कुछ देर बाद इन्फेक्शन फैलने से बालक की मौत हो गई। परिवार के लोगों ने पुलिस को बिना सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।

मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नौसर गुमटिहा के मजरा लोधनपुरवा राम बाबू (12) पतीराम ने डीजल की ढिबरी जलाई। गुरुवार को दोपहर में तीन बजे के आसपास अंधेरा होने के चलते उसने कमरे में देहरी पर ढिबरी रख दिया। लेकिन ढिबरी बालक के ऊपर गिर गया। जिससे राम बाबू के कपड़े में आग लग गई। राम बाबू झुलस गया। पिता पतीराम ने बताया कि पत्नी ने आग बुझाया, लेकिन गर्मी के चलते इन्फेक्शन फैल गया।

कुछ ही देर में बालक की मौत हो गई। इस पर परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की कोई जानकारी नहीं है। अगर सूचना मिलती तो शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाता।

ये भी पढ़ें - सुलतानपुर : पति ने पत्नी व बच्चों को पीटा, केस दर्ज