सुलतानपुर : पति ने पत्नी व बच्चों को पीटा, केस दर्ज

सुलतानपुर : पति ने पत्नी व बच्चों को पीटा, केस दर्ज

अमृत विचार, जयसिंहपुर, सुलतानपुर । बुधवार की रात पति ने पत्नी सहित दो बच्चो की पिटाई कर दी, पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के कारेबन गांव निवासिनी अंजू पत्नी संतोष कुमार ने तहरीर देते हुए बताया कि बीती बुधवार की रात करीब नौ बजे उसके पति संतोष कुमार ने भद्दी गालियां देते हुए लोहे के रॉड से पिटाई करने लगे, हल्ला गुहार सुनकर पहुंचे लोगों को देख जान से मारने की धमकी भी दी।

महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसके 15 वर्षीय बेटे शैलेंद्र, 13 वर्षीय बेटे सौरभ को भी गाली गलौज देते हुए पिटाई की। जिससे उसे व उसके बच्चों को गंभीर चोट आई है। जयसिंहपुर कोतवाल प्रेमचंद सिंह ने बताया कि पत्नी की तहरीर पर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें - बहराइच : मजिस्ट्रेट के निर्देश पर कब्र से खोदा गया मृतक का शव, 17 दिन पहले हुई थी मौत