PM Modi in Australia : गणपति बप्पा मोरया, भारत माता की जय के नारे से गूंजा सिडनी का स्‍टेडियम, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री बोले-'पीएम मोदी बॉस हैं'

PM Modi in Australia : गणपति बप्पा मोरया, भारत माता की जय के नारे से गूंजा सिडनी का स्‍टेडियम, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री  बोले-'पीएम मोदी बॉस हैं'

सिडनी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज के साथ मंगलवार को कूडोस बैंक एरिना पहुंचे, यहां पीएम मोदी प्रवासी भारतीयों के एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान गणपति बप्पा मोरया, भारत माता की जय और मोदी-मोदी के जमकर नारे लगे। साथ ही सिडनी के स्‍टेडियम में पीएम मोदी और मेजबान एंथनी अल्‍बनीज का स्‍वागत भारतीय तरीके से किया गया। वेदिक मंत्रोच्‍चार के बीच पुजारियों ने दोनों नेताओं को टीका लगाया।

'नमस्ते ऑस्ट्रेलिया'
सिडनी के ओलंपिक पार्क में स्थित स्टेडियम में पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत नमस्ते ऑस्ट्रेलिया से की। उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया के पीएम और मेरे प्रिय मित्र एंथनी अल्बनीस, पूर्व पीएम स्कॉट मॉरिसन, विदेश मंत्री, संचार मंत्री, ऊर्जा मंत्री, विपक्ष के नेता, सभी सदस्यों और ऑस्ट्रेलिया के सभी लोगों को इतनी विशाल संख्या में आप लोग पहुंचे हैं, सबको मेरा नमस्कार। 

'पीएम मोदी बॉस हैं'
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, पीएम मोदी बॉस हैं। इस दौरान स्‍टेडियम मोदी-मोदी के नारों से गूंजता रहा। उन्होंने कहा, पीएम मोदी का स्वागत करना सौभाग्य की बात है। आखिरी बार मैंने इस मंच पर किसी को ब्रूस स्प्रिंगस्टीन (सिंगर) को देखा था और उन्हें भी वह स्वागत नहीं मिला था जो प्रधानमंत्री मोदी को मिला है।

ये भी पढ़ें : पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख उद्योगपतियों से की मुलाकात, भारत में निवेश के लिए किया आमंत्रित