विपक्ष भी राजीव गांधी के खिलाफ बोलने से कतराता था : निर्मल खत्री 

कांग्रेस ने पुण्यतिथि पर गोष्ठी कर पूर्व पीएम को किया नमन 

विपक्ष भी राजीव गांधी के खिलाफ बोलने से कतराता था : निर्मल खत्री 

अयोध्या, अमृत विचार। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन पर गोष्ठी आयोजित की और उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
     
पूर्व सांसद व पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. निर्मल खत्री ने कहा कि देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने न केवल जवाहरलाल व इंदिरा गांधी की राजनीतिक विरासत को संभाला, बल्कि देश में कंप्यूटर और दूरसंचार क्रांति लाई। देश को तकनीक व वैश्विक बुलंदियों तक पहुंचाने में अभूतपूर्व काम किया और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी को आगे ले जाने में भी अहम भूमिका निभाई। 

उन्होंने कहा कि वर्ष 1991 में राजीव की हत्या के बाद अटल बिहारी वाजपेयी से मुलाकात करने एक पत्रकार पहुंचे तो अटल ने कहा कि विपक्ष के नेता होने के बावजूद वह राजीव के खिलाफ एक भी शब्द नहीं कहेंगे, क्योंकि वह राजीव की मदद की वजह से ही जिंदा हैं। अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में जाना जाता है। पीसीसी सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह,उग्रसेन मिश्रा ,महानगर अध्यक्ष वेद सिंह, कविंद्र साहनी ,शैलेंद्र मणि पांडे ,राम अभिलाष पांडे ,राम अवध पासी, राम बहादुर सिंह ,प्रमिला राजपूत, अशोक कनौजिया, प्रेम प्रकाश पांडे,पूर्व विधायक माधव प्रसाद आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - Haj Yatra 2023 : हज यात्रियों को लेकर लखनऊ से रवाना हुई पहली फ्लाइट