अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, अब तक 9 लोगों की मौत, CID ने शुरू की जांच
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में एक बड़ा हादसा हो गया है। जहां पूर्वी मेदिनीपुर जिले के एगरा में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को हुए विस्फोट में अब तक नौ लोगों की मृत्यु हो गई है और कई अन्य घायल गए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
विस्फोट के कारण ढह गया आवास
पुलिस के अनुसार, विस्फोट इतना जबरदस्त था कि जिस आवास में यह फैक्ट्री चल रही थी, वह पूरी तरह ढह गया है। फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है।
सीआईडी ने शुरू की घटना की जांच
राज्य सरकार के निर्देश पर अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने घटना की जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, राज्य सरकार द्वारा मामला सीआईडी को सौंपे जाने के बाद कोलकाता से अपराध जांच विभाग (सीआईडी) की एक टीम मंगलवार रात 9:45 बजे घटनास्थल पर पहुंची और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की मदद से जांच शुरू की।
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी जाती है, तो मैं इसे स्वीकार करूंगा- पूर्व उपमुख्यमंत्री परमेश्वर