केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दिल्ली स्थित आवास पर आया धमकी भरा फोन
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के मोतीलाल नेहरू मार्ग स्थित सरकारी आवास के ‘लैंडलाइन’ नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर धमकी दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंनें बताया कि गडकरी के कार्यालय के एक कर्मचारी ने सोमवार रात आया यह फोन उठाया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि फोन करने वाले ने अपनी कोई जानकारी नहीं दी और मंत्री से बात कराने को कहा।
ये भी पढ़ें - कॉलेजियम: न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा और वरिष्ठ अधिवक्ता के. वी. विश्वनाथन को SC का न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश
उन्होंने कहा, ‘‘ फोन करने वाले ने हिंदी में बात की और कहा ‘‘मुझे मंत्री जी से बात करनी है, उन्हें धमकी देनी है’’ और फोन काट दिया।’’ मंत्री के कार्यालय ने मामले की सूचना दिल्ली पुलिस को दी जो मामले की जांच कर रही है। अधिकारी ने कहा, ‘‘सभी फोन रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। आरोपी ने ‘लैंडलाइन’ नंबर पर फोन किया था इसलिए हम अपराधी तक पहुंचने के लिए नंबर का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। जांच जारी है।’’
गौरतलब है कि नागपुर में मंत्री के कार्यालय को इस साल की शुरुआत में दो अलग-अलग मौकों पर इस तरह की धमकी भरे फोन आए थे। पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) का एक दल मामले की जांच के लिए नौ मई को नागपुर गया था। फोन कथित तौर पर एक हत्या के दोषी जयेश पुजारी उर्फ कांथा द्वारा किया गया जिसे कर्नाटक के बेलगावी में एक जेल से गिरफ्तार किया गया और उसके खिलाफ आतंकवाद रोधी कानून यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें - असम : 'लेडी सिंघम' के नाम से मशहूर महिला पुलिस अधिकारी की सड़क हादसे में मौत