लखनऊ: कराएं दलहन-तिलहन, बीज देगा विभाग

लखनऊ: कराएं दलहन-तिलहन, बीज देगा विभाग

लखनऊ। जिले में दलहन-तिलहन व मोटे अनाज पर जोर देकर ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रफल में खेती कराई जाए। किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए विभाग मिनी बीजों की किट निशुल्क बांटेगा। यह बातें उप निदेशक कृषि डॉ. एके मिश्रा ने कही।

सोमवार को कृषि निदेशालय में संयुक्त निदेशक डीके सिंह ने उप निदेशक डॉ. एके मिश्रा व जिला कृषि अधिकारी तेग बहादुर सिंह के साथ खरीफ फसलों की तैयारियों पर चर्चा की। उप निदेशक ने अधिकारी व कर्मचारियों से कहा कि जिले में दलहन, तिलहन व मोटे अनाज की खेती पर जोर दें। किसानों को इसके लिए जागरूक करें। जिन्हें सरकार योजना का लाभ देकर प्रोत्साहित करेगी। अपने-अपने क्षेत्र में रकबा निर्धारित करें। जो लक्ष्य आने पर काम कराएं। किसानों को मिनी बीजों की किट बांटेंगे।

वहीं, संयुक्त निदेशक ने 10 मई से चल रहे किसान सम्मान निधि की समीक्षा की। बताया कि 22 मई से गांव-गांव शिविर लगाकर प्रधान, सचिव, लेखपाल, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक व जन सेवा केंद्रों के प्रतिनिधि आदि की सहायता से आवेदनों में खामियां सुधारें। पंचायत भवन व जनसेवा केंद्रों पर शिविर लगाएं। जहां ई-केवाईसी, भूलेख अंकन, आधार सीडिंग, एनपीसीआई आदि प्रक्रिया कराएंगे। जो आगे आने वाली 14वीं किस्त के लिए अनिवार्य है।

कहीं डीबीटी इनेबल में तो नहीं रुकी सम्मान निधि
समीक्षा के दौरान सम्मान निधि में आ रही एक और तकनीकी खामी की जानकारी दी गई। उप निदेशक ने बताया कि सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिन लाभार्थियों की आगे की किस्त रुक गई है तो वह बैंक से अपना खाता डीबीटी इनेबल जरूर कराएं। जिले में कुल 17,486 आवेदनों में 14,210 खामियां दूर कर स्वीकृत किए हैं। जबकि 1,538 निरस्त किए हैं। शेष प्रक्रिया में हैं।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स को लेकर डीएम ने होटल पदाधिकारियों के साथ की बैठक

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री