बहराइच: पैर फिसलने से नहर में डूबा बालक, तलाश में जुटे गोताखोर

बहराइच, अमृत विचार। जिले के सीताराम पुरवा गांव के निकट से बहने वाली सरयू नहर में रविवार को एक बालक पर फिसलने से डूब गया। स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक बालक का सुराग नहीं लग सका है।
सुजौली थाना अंतर्गत आने वाले चौधरी चरण सिंह गिरजा बैराज से निकली सरयू नहर के सीतारामपुरवा पुल के पास ग्राम पंचायत कारीकोट निवासी कपिल देव (11) मिश्रा पुत्र विनोद मिश्रा नहर के किनारे टहल रहा था। रविवार को शाम चार बजे के आसपास अचानक पैर फिसल जाने के कारण बालक नहर के गहरे पानी में चला गया और डूब गया। सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण काफी संख्या में पहुंचे अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा स्थानीय गोताखोरों की सहयोग बालक की तलाश नहर में की जा रही है। वही विनोद मिश्रा के इकलौते बालक के नहर में डूबने से परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मा गौड़ ने बताया कि बालक की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: काव्य पुस्तक ‘अनकहे एहसास’ का हुआ विमोचन