बहराइच: पैर फिसलने से नहर में डूबा बालक, तलाश में जुटे गोताखोर

बहराइच: पैर फिसलने से नहर में डूबा बालक, तलाश में जुटे गोताखोर

बहराइच, अमृत विचार। जिले के सीताराम पुरवा गांव के निकट से बहने वाली सरयू नहर में रविवार को एक बालक पर फिसलने से डूब गया। स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक बालक का सुराग नहीं लग सका है।

सुजौली थाना अंतर्गत आने वाले चौधरी चरण सिंह गिरजा बैराज से निकली सरयू नहर के सीतारामपुरवा पुल के पास ग्राम पंचायत कारीकोट निवासी कपिल देव (11) मिश्रा पुत्र विनोद मिश्रा नहर के किनारे टहल रहा था। रविवार को शाम चार बजे के आसपास अचानक पैर फिसल जाने के कारण बालक नहर के गहरे पानी में चला गया और डूब गया। सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण काफी संख्या में पहुंचे अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा स्थानीय गोताखोरों की सहयोग बालक की तलाश नहर में की जा रही है। वही विनोद मिश्रा के इकलौते बालक के नहर में डूबने से परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मा गौड़ ने बताया कि बालक की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: काव्य पुस्तक ‘अनकहे एहसास’ का हुआ विमोचन

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर