'मैं जो चाहूं मेरे साथ करो...नही तो तेरी बेटी को उठा कर ले जाऊंगा', बरेली में दबंग ने महिला का जीना किया दुश्वार
बरेली, अमृत विचार। एक महिला को उसके क्षेत्र में रहने वाले वाले दबंग व पार्टी में अपनी पहचान रखने वाले युवक ने जीना हराम कर दिया है। वह युवक आए दिन रास्ते में उसके साथ छेड़छाड़ कर अश्लील हरकतें करता था। हद तो जब हो गई, उसने महिला से कहा कि अगर वह उसके साथ उसकी मनमानी का काम नहीं करेगी तो उसकी बेटी को उठा ले जाएगा। डरी सहमी महिला ने इस मामले में एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
बता दें, थाना बारादरी में रहने वाली एक महिला ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला युवक आए दिन उसे रास्ते में छेड़खानी करता रहता था और अक्सर उसे अश्लील हरकतें कर घर पर आने की बात कहता रहता था। इस बारे में महिला ने अपने पति को बताया तो उसके पति ने कहा कि कीचड़ में ईंट मारने से छीटें ही आएंगी चुप होकर घर बैठों।
एक दिन वह अपनी बेटी को लेकर जा रही थी, तभी आरोपी उसके पास आया और धमकाया कि किसी दिन उसकी बेटी को उठाकर ले जाएगा, वरना जो मैं चाहूं वह तुम मेरे साथ करो। डर के कारण उसने अपनी बेटी को स्कूल भेजना बंद कर दिया। वह दबंग युवक से काफी डरी सहमी है। इस मामले में आज पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- बरेली: सड़क हादसे में मेडिकल के छात्र की मौत, परिवार में मचा कोहराम