बरेली: चीफ इंजीनियर ने निरीक्षण में पकड़ी बिजली चोरी, तीन पर रिपोर्ट दर्ज

ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं से समस्या भी पूछी, मीटर रीडरों की लापरवाही भी पकड़ी

बरेली: चीफ इंजीनियर ने निरीक्षण में पकड़ी बिजली चोरी, तीन पर रिपोर्ट दर्ज

बरेली, अमृत विचार। विद्युत विभाग के चीफ इंजीनियर राजीव कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम ने शनिवार देर शाम ग्रामीण क्षेत्राें में निरीक्षण किया। इस दौरान चीफ इंजीनियर ने उपभोक्ताओं से पूछा उनके पास बिल समय से पहुंच रहे हैं या नहीं।

घरों में लगे मीटरों की बिलिंग की जानकारी भी ली। बिल बनाने वाले कर्मचारियों की उपस्थिति चेक की तो एक कर्मचारी यूनिफार्म में नहीं मिला तो दो मीटर रीडर के पास पहचान पत्र नहीं थे, जबकि दो कर्मचारियों ने निर्धारित तिथि पर बिल नहीं निकाला था।

इसकी सूचना उन्होंने मैसर्स काॅम्पीनेंट साई एनर्जी कंपनी को पत्र लिखकर भेज दी है। वहीं, तीन उपभोक्ता बिजली चोरी करते मिले। उन पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई। लाड़पुर गांव में लगे कंपनी के टावर को चेक किया तो उसका कनेक्शन ठीक दिया गया था।

एक आटा चक्की का निरीक्षण किया तो मीटर गड़बड़ मिला। जिसके बाद टीम ने परिसर के अंदर लगे मीटर को तोड़कर दूसरा मीटर बाहर लगा दिया गया। इस दौरान अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार चौरसिया, विद्युत वितरण खंड प्रथम बरेली के एक्सईएन पंकज भारती आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: 3526 अभ्यर्थियों ने छोड़ दी पीसीएस प्री परीक्षा, केंद्रों पर सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम