रुद्रपुर: प्लाट, बाइक और नगदी नहीं देने पर प्रताड़ित करने का आरोप

रुद्रपुर: प्लाट, बाइक और नगदी नहीं देने पर प्रताड़ित करने का आरोप

रुद्रपुर, अमृत विचार। पंतनगर थाने की रहने वाली विवाहिता ने ससुरालियों पर प्लाट, बाइक और लाखों की नगदी नहीं देने पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार गोलगेट शांतिपुरी थाना पंतनगर निवासी लक्ष्मी यादव ने बताया कि 27 अप्रैल 2018 को उसकी शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ आकाश यादव निवासी शांति विहार कालोनी थाना सुभाषनगर बरेली यूपी के साथ हुई थी। पिता ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार शादी में काफी खर्चा किया था।

शादी के कुछ माह बाद ही पति आकाश यादव, सास, ससुर, जेठ, जेठानी व देवर विशाल यादव उस पर बाइक, प्लाट खरीदने और एक लाख रुपये नकद लाने का दबाव बनाने लगे। वर्ष 2019 में उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया गया। जिसके बाद रिश्तेदारों ने काफी समझाने का प्रयास किया।

मगर ससुराली नहीं माने। समझौते के बाद पुन: 27 जनवरी 2023 को पति व ससुरालियों ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने पंतनगर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति समेत ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे