UP Nikay Chunav 2023: चरखारी और कबरई में सपा का परचम फहराया, जानिए अन्य का हाल

महोबा, अमृत विचार। जिले में नगर निकाय चुनाव के बाद शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना संपन्न कराई गई। मतगणना कराने के लिए इस दफा सभी मतगणना स्थलों पर टेबल कम कर दी गई। जिससे मतगणना धीमी गति से चलती रही। मतगणना शुरू होने के बाद नगर पंचायत कुलपहाड़ को छोड़कर भाजपा सभी सीटों परशुरू से ही पीछे रही।
नगर पालिका महोबा की अध्यक्ष सीट पर पहले चक्र से बसपा ने बढ़त बना ली जबकि नगर पालिका चरखारी और नगर पंचायत कबरई में सपा ने बड़ी बढ़त के साथ शुरू से बढ़त बनाई। नगर पंचायत खरेला में निर्दलीय प्रत्याशी संतोष कुमार शुरू मे बढ़त बनाई उनके पीछे निर्दलीय प्रत्याशी ऋतुराज सिंह रहे। जबकि भाजपा प्रत्याशी पहले चक्र से पिछड़ गए। चुनाव नतीजे जानने के लिए मतदाताओं में खासा उत्साह दिखाई दिया। चुनाव का रुझान जानने के लिए नेता और मतदाता पत्रकारों की फोन घनघन आते रहे।
नगर पालिका महोबा और नगर पंचायत कबरई के अध्यक्ष और सभासदों की गणना राजकीय पॉलिटेक्निक महोबा में सुबह निर्धारित समय से कराई गई। इसी तरह नगर पालिका चरखारी और नगर पंचायत खरेला की गणना महिला पॉलिटेक्निक चरखारी में सुबह से गणना कर्मियों ने शुरू की। जबकि नगर पंचायत कुलपहाड़ की मतगणना तहसील भवन कुलपहाड़ में कराई।
मतगणना स्थलों के 100 मीटर इर्द-गिर्द किसी को आने जाने नहीं दिया गया। मतगणना स्थल से100 मीटर की दूरी पर ही प्रत्याशियों के पंडाल लगाने की अनुमति दी गई। जबकि मतगणना मार्गों में बैरियर लगाकर आवाजाही बंद कर दी गई। मतगणना मार्गो पर दुपहिया से लेकर सभी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई। जिससे इन मार्गों से आवागमन पूरी तरह ठप रहा।
11 मई को हुए नगर निकाय चुनाव के बाद से प्रत्याशियों और समर्थकों के साथ साथ मतदाताओं को भी मतगणना का बेसब्री से इंतजार था शनिवार को मतगणना शुरू होने के बात से ही मतगणना स्थल के आसपास लगाए गए पंडालों में मतदाताओं की भारी भीड़ जुटना शुरू हो गई और देर शाम तक भीड़ लगी रही मतदाता और समर्थक चुनाव परिणाम जानने के लिए एक दूसरे को फोन घर बनाते रहे लेकिन कौन प्रत्याशी आगे कौन पीछे चल रहा है इसकी जानकारी सटीक ना मिलने पर प्रत्याशियों और समर्थकों ने पत्रकारों से संपर्क कर जानकारी ली जिससे पत्रकार भी खासा व्यस्त रहे। मतगणना मार्ग पर दोनों साइडों में पुलिस लगाकर आना जाना बंद कर दिया था।
पुलिस के सख्त पहरे के चलते किसी को नहीं मिला प्रवेश
नगर निकाय चुनाव में मतगणना के दौरान पुलिस के सख्त पहरे के चलते कोई भी मतगणना स्थल के आसपास नहीं फटक सका। मतगणना स्थल की बाउंड्री के गेट पर तैनात पुलिस बल ने बिना पास के किसी को आने जाने की अनुमति नहीं दी। जिसके चलते लोग गेट के अंदर तक नहीं जा सके। मतगणना स्थल पॉलिटेक्निक की बाउंड्री के चारों तरफ पुलिस मुस्तैदी से ड्यूटी करती रही।
सपा प्रत्याशी की जमानत जप्त
निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी दो बार से महोबा शहर में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रही है यही वजह है कि 2017 के स्थानीय निकाय चुनाव में सपा प्रत्याशी राधारमण गुप्ता और वर्ष 2023 के नगर निकाय चुनाव में सपा से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी बाबू मंसूरी की जमानत हो गई एक दफा समाजवादी पार्टी को सभी प्रमुख दलों से सबसे कम वोट मिले यहां तक की सपा कांग्रेस पार्टी से भी पीछे पहुंच गई है।महोबा शहर में सपा प्रत्याशी की स्थिति इतनी खराब स्थिति पहले कभी भी नहीं रही है।
यह भी पढ़ें:-UP Nikay Chunav 2023 Result Live: पीएम मोदी, नड्डा और अमित शाह ने दी निकाय चुनाव में जीत की बधाई