Kanpur: भीमसेन-गोविंदपुरी खंड के बीच स्टील गर्डर की जगह पड़ेगी पीएससी स्लैब, कई ट्रेनें की गईं रद, समय भी बदला

कानपुर, अमृत विचार। भीमसेन से गोविंदपुरी खंड के बीच स्टील गर्डर के स्थान पर पीएससी स्लैब डालने का काम होना है। जिसके लिए ब्लॉक लेने के साथ कई ट्रेनें रद की जाएंगी। कई ट्रेनों को झांसी मंडल में 30 से 100 मिनट तक रोका जाएगा। वहीं कई के समय में परिवर्तन किया गया है। झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पूर्व संबंधित तिथि की ट्रेन की स्थिति की जानकारी रेलवे की वेबसाइट या एनटीईएस एप पर अवश्य लेकर ही यात्रा करें।
उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा व संरचना की मजबूती के लिए यह कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल के भीमसेन से गोविंदपुरी खंड पर पुराने स्टील गर्डर पुल के स्थान पर 5 मीटर लंबा व 7.15 मीटर चौड़ा पीएससी स्लैब डालने का काम किया जाना है।
ये ट्रेनें रद होंगी
54162 कानपुर-खजुराहो पैसेंजर 20 अप्रैल को रद
54161 खजुराहो-कानपुर पैसेंजर 21 अप्रैल को रद
01801 वीरांगना लक्ष्मीबाई-गोविंदपुरी पैसेंजर 21 अप्रैल को रद
01802 गोविंदपुरी-वीरांगना लक्ष्मीबाई पैसेंजर 21 अप्रैल को रद
ट्रेन का समय बदला
64608 कानपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई पैसेंजर 21 अप्रैल को पूर्व निर्धारित समय 09.05 की जगह 10.45 बजे प्रस्थान करेगी।