UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव में मिली भाजपा को मिली बंपर जीत, पीएम मोदी-नड्डा और शाह ने दी बधाई

UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव में मिली भाजपा को मिली बंपर जीत, पीएम मोदी-नड्डा और शाह ने दी बधाई

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा समेत कई केन्द्रीय मंत्रियों और पार्टी पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में शनिवार को भाजपा को मिली बंपर जीत की बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया “निकाय चुनावों में इस शानदार विजय के लिए उत्तर प्रदेश भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों को बहुत-बहुत बधाई। यह सफलता श्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में हो रहे अभूतपूर्व विकास को लेकर जन-जन के समर्थन को अभिव्यक्त करती है।”

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा “उत्तर प्रदेश के निकाय चुनावों में भाजपा के शानदार प्रदर्शन पर सभी कार्यकर्ताओं, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और पूरी टीम को बधाई। यह विजय श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में श्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के जनकल्याण के कार्यों पर मुहर है।भाजपा पर निरंतर विश्वास के लिए जनता का ह्रदय से आभार।”

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट किया “उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में भाजपा की शानदार जीत के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और प्रदेश भाजपा के समस्त कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देता हूँ। यह विजय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश में क्रियान्वित हो रही समावेशी व कल्याणकारी नीतियों पर जनता के विश्वास की जीत है।”

केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कहा “उत्तर प्रदेश नगर निगम / नगर पालिका व नगर पंचायत चुनाव में ऐतिहासिक जीत के लिये प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी का हार्दिक अभिनंदन व कार्यकर्ताओं को बधाई।यह जीत पीएम मोदी के मार्गदर्शन में डबल इंजन सरकार और सीएम योगी के नेतृत्व पर जनता के अटूट विश्वास का प्रमाण है।”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव में प्रदेश भाजपा पर अपना विश्वास जताने के लिए सभी मतदाताओं का बहुत-बहुत आभार। यह शानदार जीत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार में जनता के विश्वास और प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी की संगठनात्मक कुशलता की प्रतीक है। इस सफलता के लिए मुख्यमंत्री योगी , प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी एवं समस्त पार्टी कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड विजय पर प्रदेश भाजपा के सभी समर्पित व कर्मठ कार्यकर्ताओं एवं सुशासन प्रिय उत्तर प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई। यह विराट विजय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन एवं डबल इंजन सरकार की जनपक्षीय, विकासपरक एवं सर्वसमावेशी नीतियों के प्रति प्रचंड जन-विश्वास को प्रदर्शित करती है।राज्य में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए सभी प्रदेश वासियों का हृदयतल से अभिनंदन।”

यह भी पढ़ें:-UP Nikay Chunav 2023: अमेठी में स्मृति इरानी का जलवा बरकार तीन सीटों पर भाजपा का कब्जा, एक पर कांग्रेस को मिली जीत

ताजा समाचार

Kanpur में IIT जेईई की तैयारी कर रहे छात्र की मौत: पिता बोले- गैस गीजर से निकले वाले कार्बन मोनो ऑक्साइड के कारण खोया बेटा
कानपुर में मकान और खेत दिखाकर हड़पे 1.30 करोड़: आवास से सामान लेकर आराेपी हो गए फरार, इस तरह किया पूरा खेल
महाकुंभ को देखते हुए सूबेदारगंज-नई दिल्ली के फेरे बढ़े: इस ट्रेन का फाफामऊ में 17 तक होगा ठहराव
फतेहपुर में पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरों के पैर में लगी गोली, तीसरे को दौड़ाकर पकड़ा: चोरी व लूट की घटना को देते थे अंजाम
दिल्ली ने ओढ़ी घने कोहरे की चादर, विमानों और रेलगाड़ियों के परिचालन में देरी
कानपुर में पति को पीटा, पत्नी के कपड़े फाड़े: रैन बसेरे में ले जाकर की अश्लीलता, छह के खिलाफ FIR दर्ज