Bageshwar News: डीएम ने की जनसुनवाई, कहा- रोजगार की शर्त पर मिलेगा खनन पट्टा
बागेश्वर, अमृत विचार। खाटीगांव और रंगदेव में सोप स्टोन खनन पट्टा स्वीकृत से पहले जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने गांव में पहुंचकर जन सुनवाई की। इस दौरान जनता से आपत्तियां, समस्याओं के साथ ही सुझाव भी लिए।
उन्होंने खदान परियोजना प्रस्तावक को गांववासियों की सहमति पर नियम व शर्तो के तहत कार्य करने के निर्देश मौके पर दिए, जिस पर आवेदक ने कहा कि क्षेत्रवासियों के हित में कार्य किया जायेगा तथा स्थानीय लोगों को रोजगार व सुविधायें दी जाएंगी।
जन सुनवाई में गौरीदत्त जोशी ने खनन पट्टा स्वीकृत पर सहमति जाहिर करते हुए क्षेत्रीय जनता को खनन में रोजगार देने का अनुरोध किया व गांव को बेड़ा-मझेड़ा पेयजल योजना से जोड़ने के साथ ही खाटीगांव-रंगदेव की कच्ची सड़क को पक्का कराने का अनुरोध जिलाधिकारी से किया।
सुरेश चन्द्र ने भी खनन हेतु सहमति जताते हुए पेयजल, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार सुविधा देने का अनुरोध किया। रेखा जोशी ने गैस का वाहन रीमा सड़क तक आने व वहां से गैस सिलेण्डर डेढ़ किमी पैदल लाने की समस्या बताते हुए रंगदेव तक गैस वाहन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया, साथ ही पशुशाला की भी मांग की।
रतन सिंह ने तीन वर्ष पूर्व निर्मित आईटीआई में एक भी विद्यार्थी का प्रवेश न होने से आईटीआई चालू न होने की समस्या रखी, साथ ही आईटीआई भवन को किसी और जरूरत वाले विभाग को आवंटित करने का अनुरोध जिलाधिकारी से किया।